PR Films Production के बैनर तले नया गीत Baand Bandola रिलीज कर दिया गया है,जिसने रिलीजिंग के बाद से ही अपना जादू चलाना शुरू कर दिया है और कुछ ही घंटो में हजारों व्यूज के आकड़े को पार कर आगे निकल पड़ा है l
यह भी पढ़े : सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा अंजलि रमोला का नया गीत, आप भी देखें
जी हां आपको बता दें की नए गीत Baand Bandola को युवा गायक अमित खरे व युवा गायिका अंजलि खरे की मनमोहक आवाज में गाया गया है l उत्तराखंड म्यूजिक इंडस्ट्री में इन दिनों युवा गायक अमित खरे व गायिका अंजलि खरे का नाम सुर्खियों में बना हुआ है, मेरी भामा गीत से और शकुना दे जैसे सुपरहिट गीतों से लाइमलाइट में बने दोनों गायकों ने ऐसी तल पकड़ी जिसके बाद उनके लगातार कई गीत हिट होने लगे मानो इन गायकों ने दर्शकों की नब्ज को पकड़ लिया हों, अमित और अंजलि खरे मधुर आवाज के धनी तो हैं ही लेकिन इसी के साथ अमित के लिखे गीत इस तरह के होते हैं कि हर किसी के जुबां पर चढ़ने के साथ साथ सभी के दिलों पर अपनी छाप छोड़ जाते हैं और कुछ ऐसी छाप छोड़ रहा है इन गायकों का नया गीत Baand Bandola l
यह भी पढ़े : संजय संतोषी की आवाज में हिट साबित हुआ यह गीत, माही रावत के ठुमकों ने जीता दर्शकों का दिल
साथ ही बात करें गीत में स्टारर रही जोड़ी की जिसने हर किसी को इस गीत पर झुमाने का कार्य किया है तो वह उत्तराखंड की बेहद ही हिट जोड़ी रही है जिसने दर्शकों को हमेसा ही अपने गीतों में झुमाया है जी हां में बात कर रही हूँ अपने डांस से सभी लड़कियों को अपना दीवाना बनाने वाले कलाकार आकाश नेगी और युवा दिलों की धड़कन रूचि रावत की जिन्होंने अपने गजब के अभिनय के चलते इस गीत को वायरल कर दिया है l
यह भी पढ़े : ईजा ने देखी फ़ोन में तेरी फोटो, गीत हो रहा वायरल
वही बात करें इस वायरल म्यूजिक वीडियों गीत को तो इस गीत में स्वर्गीय गुंजन डंगवाल व युवा संगीतकार आशीष नवल के द्वारा शानदार संगीत दिया गया है l जबकि इस बेहतरीन गीत के लिरिक्स लिखने के साथ कम्पोजिशन वर्क L B Shivam Bhatt के द्वारा किया गया है साथ ही गीत का फिल्मांकन Sarvesh Chaudhary ने किया है जबकि गीत को Abbu Rawat के डायरेक्शन में तैयार किया गया है l फिलहाल आप इस वायरल हो रहें गीत का आनद ले l
http://https://youtu.be/pk1YLv_kH6c
उत्तरखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ से यूट्यूब पर भी जुड़िए।