Baishaki Bau: उत्तराखंडी गायक अजय नौटियाल (Ajay Nautiyal) की आवाज में नया म्यूजिक वीडियो बैसाखी बौ (Baishaki Bau) रिलीज हुआ है। sde production के बैनर तले गीत जारी किया गया है। वीडियो में शिवानी और अजय मुख्य भूमिका में नजर आए।
यह भी पढ़ें: मजेदार पहाड़ी गीत SILKI SAREE रिलीज, दर्शकों को खूब आ रहा पसंद
हाल ही में sde productionके बैनर तले नया गढ़वाली म्यूजिक वीडियो बैसाखी बौ (Baishaki Bau) रिलीज हुआ है। इस गीत को अजय नौटियाल ने अपने मधुर स्वरों में गाया, जबकि मनमोहक संगीत राकेश भट्ट ने दिया। इस गीत को गाने के साथ-साथ इसके लिरिक्स भी अजय नौटियाल ने लिखे। जितनी खूबसूरत बोल लिखे हैं, उतनी ही मधुर आवाज में इसे गाया है. गीत, संगीत दिल को छुने वाला है।
यह भी पढ़ें : Earthquake: देश के कई हिस्सों में भूकंप के तेज झटके, 6.2 मापी गई तीव्रता
जितना खूबसूरत गीत है उतना ही जबरदस्त इसका वीडियो भी है, वीडियो बौजी के खर्चो पर आधारित है। जिसमें अजय सोलंकी अपनी बौजी के हाय फाई नखरों का मजाक उड़ाते नजर आ रहें हैं। हालांकि बौजी भी इस बीच खूब चिढ़ती है लेकिन नखरे भरपूर करती है। वीडियो में गांव के परिवेश को भली-भांती दर्शाया गया है।
यह भी पढ़ें: Baduli Films Productions: जारी होते ही युवाओं के बीच यह गीत वायरल, आप भी देखें
वीडियो का ड्रोन वर्क देव बुटोला ने किया है जबकि कोरियोग्राफी विजय भारती ने किया। वहीं फिल्मांकन एवं सम्पादन का कार्यभार सोनी कोठियाल ने संभाला। sde production के निर्माता हर बार नए अंदाज में दर्शकों के मनोरंजन के लिए गीत लेकर आते हैं और इस वीडियो के रिलीज होने के बाद से दर्शक लगातार इसकी तारीफ कर रहे हैं।
उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।