बैशाखी की शुरुआत में मंजू नौटियाल के साथ बैसाख सिंह का धमाकेदार गीत रिलीज

0
254

जनजातीय क्षेत्र जौनसार-बावर की लोकगायिका मंजू नौटियाल वा गायक बैसाख सिंह की आवाज इस वक्त यू्ट्यूब पर धमाल मचा रही है, दअसल दोनों की आवाज में नया गीत Sheela ki Mukhadi’ रिलीज हुआ है, गढ़वाली धुन पर तैयार इस गीत को पसंद करने वालों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है l 

यह भी पढ़े : बैशाखी के पावन पर्व पर पीएम मोदी के अन्न सपने को साकार करेगा नथुली महिला सशक्तिकरण

अपने गीतों के माध्यम से जौनसारी की संस्कृति को उजागर करने वाली मंजू नौटियाल का नया गीत इन दिनों खूब धमाल मचा रहा है, बैसाख सिंह के लिखे इस गीत को उनके साथ मंजू ने इसे अपने स्वरों से संवारा है, इन दिनों जौनसारी और गढ़वाली धुन लोगों को झूमा रही है, जिस पर हर उम्र के लोग नाचने में जरा भी समय नहीं लगाते, और और ऐसा ही कुछ इस नए गीत Sheela ki Mukhadi’ को लेकर भी देखने को मिला, NATHULI FILMS से आए इस गीत को यूट्यूब पर अपलोड हुए अभी एक ही दिन हुए हैं, जहां कई लोगों ने इस गीत को देखा व सुना लिया है l

यह भी पढ़े : चैत्वाली वाले अमित सागर उत्तराखंड के गजल सम्राट हैं ,ये वीडियो प्रमाण है।

इस गीत में आपको उत्तराखंड के सुपरस्टार Saurav chetri के साथ Megha khugsal मुख्य किरदार में दिखाई देंगी, वीडियो में आपको दोनों कलाकारों के जबरदस्त अभिनय के साथ पहाड़ की संस्कृति की खूबसूरती भी देखने को मिलेगी, गीत काफी मजेदार है, जो आपको बेहद पसंद आएगा, Ravi sha के निर्देशन में तैयार इस गीत को Virendra Panwar के संगीत से सजाया गया है, इस गीत को लोगों का बेशुमार प्यार मिल रहा है, अगर आपने अभी तक यह गीत नहीं देखा हो तो नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें और इस गीत आनंद लें l

 

उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।