बाडुली फिल्म्स ने ओपन किया नए गाने का टीजर, इस दिन होगा रिलीज

0
224
बाडुली फिल्म्स ने ओपन किया नए गाने का टीजर, इस दिन होगा रिलीज

Ajay Nautiyal और Meena Rana के नए गीत का टीजर जारी हो चुका है, भरपूर डांस और रोमांस से भरा यह गीत बेहद जल्द आपके बीच होगा, फिलहाल टीजर ने लोगों के बीच उत्साह बढ़ा दिया है.

यह भी पढ़ें: पेट पिडा के बाद बिडी की सोड़ पर मंजू का गीत रिलीज, लोग बोले अरे वाह

Baduli Films के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से इसके टीजर को रिलीज किया गया है, इस प्यारे से गीत को जल्द अजय नौटियाल और स्वर कोकिला मीना राणा की आवाज में बेहद जल्द  आप सुनेंगे, बाली उमर नाम से आ रहे इस गीत में आप अजय सोलंकी के साथ Megha Khugshal की जोड़ी का अभिनय देखेंगे, जिन्होंने मात्र टीजर से ही दर्शकों के बीच इस पूरे गीत को लेकर उत्साह बढ़ा दिया है, जिससे लोगों का इंतजार करना अब मुश्किल सा हो रहा है, ऐसा हम नहीं बल्कि टीजर पे मिल रहे उनके कॉमेंट बता रहे हैं, कि लोग इस पूरे गीत को देखने के लिए कितने बेताब हैं.

यह भी पढ़ें: छा रहा धर्मेंद्र नेगी का नया गीत, चौतरफा हो रही वाहवाही

अजय नौटियाल का लिखा यह जबरदस्त गीत आप सभी को झूमने पर मजबूर करने वाला है,  गीत का संगीत वीरेंद्र पंवार ने तैयार किया है, दिपांशु  जंगली ने इस गीत का फिल्मांकन किया है, नवीन कपरवान की डायरेक्शन में बने इस गीत को लेकर लोग बेहद बेताब हैं, देखना दिलचस्प होगा यह गीत लोगों के बीच किस तरह अपनी पकड़ बनाता है.

यहां देखें गीत की छोटी सी झलक

उत्तराखंड संगीत एवं फिल्म जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।