इस बॉलीवुड सिंगर के रैपर बनने पर छोड़कर चली गई थी गर्लफ्रेंड
बॉलीवुड इंडस्ट्री में रैपर बादशाह ने खूब नाम कमाया है। एक के बाद एक हिट देकर उन्होंने फैंस का दिल जीता है। पंजाबी रैपर बादशाह ने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर कुछ चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। बादशाह कहते हैं कि एक वक्त ऐसा आया था जब मेरी लवर ने मुझे इसलिए छोड़ दिया था क्योंकि मैंने एक स्थिर करियर चुना था।
Bollywood singer Badshah
यह भी पढ़ें :- इन दिनों चल रही है गढ़वाली फ़ीचर फिल्म फ्योली की शूटिंग,पढ़ें रिपोर्ट
आपको बता दें कि बादशाह ने अपने करियर की शुरुआत साल 2006 में की। उन्होंने अभी तक कई हिट दिए जिसमें सैटर्डे-सैटर्डे, कर गई चुल, वखरा स्वैग, मर्सी और बज जैसे गाने शामिल हैं। इस साल अगस्त में उन्होंने सोनाक्षी सिन्हा संग फिल्म ‘खानदानी शफाखाना’ में भी मुख्य किरदार निभाया है।
पिंकविला को दिए इंटरव्यू में वे कहते हैं कि मैं उनसे बहुत प्यार करता था। जब में तीन साल का था तब से उन्हें चाहता था। वे मेरे साथ थीं लेकिन बाद में मुझे इसलिए छोड़कर चली गईं क्योंकि मैं उनके लिए एक सही पसंद नहीं था।
Bollywood singer Badshah
यह भी पढ़ें :- इस गढ़वाली गीत में आपको सुनने को मिलेंगे प्यार भरे छण ,आप भी सुनें
बादशाह कहते हैं कि मेरे माता-पिता को भी मेरा म्यूजिक करियर समझ नहीं आता। लेकिन बाद में मैं जब पैसा कमाने लगा तो उन्हें मुझ पर यकीन आया। मैंने घर के आंगन में जब एक महंगी गाड़ी लाकर खड़ी की तो मेरे पिता ने मेरे से पूछा कि ये किसकी गाड़ी है? मैंने कहा मेरी। उन्होंने पूछा ये तुमने कैसे खरीदी। तो मैंने जवाब दिया कि जो मैं म्यूजिक बनाता हूं उससे जो पैसे मिलते हैं उससे खरीदी है। तब उन्होंने कहा कि क्या गाने बनाने से पैसे भी आते हैं?
Bollywood singer Badshah
यह भी पढ़ें :- सन्तु छोरी ने लुभाया दर्शको का दिल ,आप भी देखें वीडियो
बादशाह ने कहा कि मेरे पिता को इससे मतलब नहीं कि मैं टीवी पर आ रहा हूं, उन्हें मतलब है कि मैं पैसे कमा रहा हूं न? जिससे मैं सर्वाइव कर सकूं।