बधाई हो:संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार से सम्मानित हुए लोकगायक नरेंद्र सिंह नेगी।

0
289
Badhaai Ho: folk singer Narendra Singh Negi honored with Sangeet Natak Akademi Award.

उत्तराखंड के लिए आज बड़ा गौरव का दिन है,लोकगायक नरेंद्र सिंह नेगी को वर्ष 2018 के लिए संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।उत्तराखंड के लोकसंगीत में उल्लेखनीय कार्य करने हेतु नेगी दा को विज्ञान भवन नई दिल्ली में उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू के हाथों ये सम्मान मिला है।

folk-singer-narendra-singh-negi-honored-with-sangeet-natak-akademi-award

पढ़ें यह खबर: आखिर वो हो ही गया जिसका सबको था इंतजार,नेगी दा को राष्ट्रपति देंगे सम्मान।

संगीत नाटक अकादमी एवं ललित कला अकादमी के पुरस्कार एवं 62वीं राष्ट्रीय कला प्रदर्शनी पुरस्कार की अध्यक्षता उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने की,कार्यक्रम में सम्मानित अतिथि की भूमिका संस्कृति मंत्री जी किशन रेडी,भारत के विदेश राज्य मंत्री मिनाक्षी लेखी उपस्थित रहे।देशभर की 44 विभूतियों को संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

पढ़ें यह खबर: कैसेट्स के उस दौर में जब पूरा गढ़वाल और कुमांऊ झूम उठा था रेखा धस्माना उनियाल के इस गाने में।

राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद के विदेश दौरे के चलते उपराष्ट्रपति ने संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार वितरित किए,लोककला,साहित्य नाटक एवं विभिन्न विधाओं में उल्लेखनीय कार्य करने वाली देश  भर की 44 प्रतिभाओं को संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार से सम्मानित किया गया।पुरस्कार स्वरुप ताम्र पत्र,अंग वस्त्र और 1 लाख रुपए की धनराशि दी गई।

पढ़ें यह खबर: तैयार रहिए अमित और गुंजन लेकर आ रहे हैं चैत्वाली 3,होने वाला है फिर धमाल।

गढ़रत्न नरेंद्र सिंह नेगी को उत्तराखंड के लोकसंगीत में उल्लेखनीय कार्य करने के लिए ये सम्मान मिला,नेगी दा ने पहाड़ के हर दर्द,हर सामाजिक विषय,राजनीति को अपने गीतों का आधार बनाया,इनके बारे में कहा जाता है कि अगर किसी को उत्तराखंड के बारे में जानना है तो नेगी दा के गीतों में सबकुछ मिल जाएगा।नेगी दा को संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार से सम्मानित किया जाना हर उत्तराखंड वासी के लिए गर्व की अनुभूति है।

पढ़ें यह खबर: माँ चन्द्रबदनी के दर्शनों को उमड़ रही भारी भीड़,यहीं गिरा था माता सती का धड़।

संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार मिलने के बाद नरेंद्र सिंह नेगी 12 अप्रैल को राष्ट्रपति एवं उपराष्ट्रपति के समक्ष अपने साथी कलाकारों के साथ गढ़वाली गीतों की प्रस्तुतियां भी देंगे,सभी उत्तराखंड संगीत प्रेमियों की तरफ से हिलीवुड न्यूज़ गढ़रत्न नेगी दा को ढेर सारी बधाइयाँ देता है,आपके गीतों की गंगा निरंतर यूँ ही बहती रहे ऐसी कामना करते हैं।