चारधाम यात्रा का सिलसिला अब शुरू हो चुका है ,आज सुबह भगवान् केदरनाथ की डोली ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ से विधिवत पूजा एवं सेना के बैंड बाजों के साथ अपनी यात्रा पर निकल गई है जो कि आज फाटा में रात्रि विश्राम करेगी। 9 मई को खुलेंगे बाबा केदार के कपाट।
अपने शीतकालीन धाम ओंकारेश्वर मंदिर से आज सुबह बाबा की पंचमुखी डोली अपने मूल धाम केदारनाथ को निकल पड़ी है जो कि आज रात्रि विश्राम फाटा में करेगी। 7 मई को बाबा की डौली रात्रि विश्राम गौरीकुंड,और 8 मई बाबा की डौली श्री केदारनाथ पहुंचेगी।
भगवान शिव के बारह ज्योतिर्लिंगों में से एक केदार नाथ के कपाट 9 मई को सुबह 5 बजकर 35 मिनट पर सभी भक्तों के लिए खोल दिए जाएंगे। तो आप भी दर्शन कीजिए बाबा की पंचमुखी डोली के और अपने जीवन को सफल बनाइए।
चारधाम यात्रा हेतु उत्तराखण्ड आगमन पर सभी तीर्थयात्रियों का देवभूमि की जनता ह्रदय से स्वागत करती है।
चारधाम के कपाट खुलने के शुभ तिथी व् समय –
गंगोत्री 7 मई पूर्वाह्न 11 : 30 बजे,
यमनोत्री 7 मई दोपहर 01 : बजे,
केदारनाथ 9 मई प्रातः 05 : 35 बजे,
बद्रीनाथ 10 मई प्रातः 04 : 15 बजे,
Hillywood News
Rakesh Dhirwan