कल रिलीज़ होगा बागी 3 का ऑफिसियल ट्रेलर, टीज़र हुआ वायरल

0
1467

Baaghi 3 Teaser

टाइगर श्रॉफ और श्रद्धा कपूर की फिल्म ‘बाघी 3’ का ट्रेलर 6 फरवरी 2020 को रिलीज होने वाला है। इस बात की जानकारी फिल्म मेकर्स ने फिल्म टीजर शेयर करते हुए दी है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फिल्म ‘बागी 3’ का निर्देशन अहमद खान ने किया है। The trailer of Tiger Shroff and Shraddha Kapoor’s film ‘Baaghi 3’ is set to release on 6 February 2020. This information has been given by the film makers while sharing the film teaser. For your information, let me tell you that the film ‘Baagi 3’ has been directed by Ahmed Khan.

उत्तराखंड में तिग्मांशु धूलिया बनाना चाहते हैं पहाड़ी फिल्में,पढ़ें रिपोर्ट

‘बागी 3’, ‘बागी’ फ्रैंचाइजी की तीसरी फिल्म है। इस फ्रैंचाइजी की पहली फिल्म ‘बागी’ 2016 में रिलीज हुई थी। जिसका निर्देशन सब्बीर खान ने किया था। जिसमें श्रद्धा और टाइगर मुख्य भूमिका में नजर आए थे। वहीं ‘बाघी 2’ को 2018 में रिलीज किया गया, जिसमें टाइगर के साथ दिशा पटानी मुख्य भूमिका नें नजर आए थे। अब एक बार फिर से श्रद्धा कपूर के साथ ‘बागी 3’ में टाइगर अपना एक्शन दिखाएंगे।

Baaghi 3 Teaser

अब फिल्म से सामने आई ‘बाघी 3’ के टीचर की बात करें तो आप देख सकते हैं कि हाथ में बंदूक लिए टाइगर एक फाइटर टैंक के सामने खड़ें हैं। उनके सामने से एक हेलीकॉप्टर आता हुआ दिख रहा है। वहीं उनके चारों तरफ आग और जलती हुईं बिल्डिंग दिख दे रही हैं। टीजर में टाइगर का फेस नहीं दिखाई दे रहा है। टीजर से ऐसा लग रहा है कि टाइगर एक बार फिर से वह आर्मी या स्पेीशल ड्यूटी वाले ऑफिसर का रोल प्ले करेंगे।

उर्वशी रौतेला का वर्कआउट वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल