अपने माइंडबोलिंग गानों से युवाओं की पसंद बनते जा रहे Mr.Raftaani का नया गाना Peg Lalega रिलीज हुआ है, यह एक पार्टी जोनर सॉन्ग हैं, जो दर्शकों को एक अलग वाइब दे रहा है.
यह भी पढे़ं: जनवरी की इस ठंड मे Yash Mittal के ‘Husan Di Gal’ गाने ने बढ़ाई गर्मी, देखें वीडियो
bewafa, mandan जैसे कई गानों से युवाओं की पसंद बने Mr Raftaani अपने फैंस के लिए एक और धमाका लेकर आए हैंं, रफ्तानी इस बार फैंस के लिए पंजाबी मसाला लेकर आए हैं, उनके ऑफिसियल चैनल से न्यू पंजाबी सॉन्ग Peg Laleya रिलीज हुआ है, यह एक पार्टी सॉन्ग है, जो युवाओं को खूब पसंद आ रहा है.
यह भी पढ़ें: अपने नए गाने ‘मंडाण’ से छाए Mr Raftaani, रिलीज होते ही वीडियो हुआ वायरल
Mr Raftaani के लिखे इस गाने को Avleen Dhanjal ने अपनी से सजाया, रिलीजिंग के बाद से अभी तक इस गाने को लोगों से अच्छा रिस्पांस मिल रहा है, गाने को प्रमोशनल वीडियो फॉर्मेट मे लोगों के बीच लाया गया है, जिसकी मिक्सिंग मास्टरिंग Sumit Benj Ero ने की है, Sonu Chauhan द्वारा प्रोड्यूस किया गया है, चूंकि अब युवाओं ने अपनी फेवरेट सॉन्ग लिस्ट मे पंजाबी गानों को महत्व देना शुरू कर दिया है, ऐसे मे इन गानों का मार्केट मे आते ही हिट होना आम बात है, जो अब इस गाने को लेकर भी देखा जा रहा है.
यहां देखें पूरा म्यूजिक वीडियो:
हिलीवुड न्यूज़ की ताजातरीन जानकारियों के लिए जुड़े रहिए साथ ही वीडियो रिव्यु एवं अन्य जानकारी यूट्यूब पर भी देखिए