उत्तराखंड के तीन जिलों में हिमस्खलन की संभावना को देखते हुए रक्षा भू सूचना विज्ञान अनुसंधान प्रतिष्ठान चंडीगढ़ ने चेतावनी जारी की है। चमोली, रुद्रप्रयाग और पिथौरागढ़ जिले में अगले 24 घंटे में 2950 मीटर या उससे अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्र में हिमस्खलन की संभावना है, इसलिए लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है ।
यह भी पढ़ें: यहां 10 मार्च को लगेगा रोजगार मेला, विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए करें आवेदन
चीन सीमा पर माणा के पास हुए हिमस्खलन में 55 मजदूर फंस गए थे, जिनमें से 46 को सुरक्षित निकाला गया और आठ की मौत हो गई । तीन दिन तक चले रेस्क्यू अभियान के बाद श्रमिकों को निकाला गया। इस घटना के बाद माणा-माणा पास हाईवे का चौड़ीकरण कार्य प्रभावित हुआ है और अब इसके 2027 के अक्तूबर माह में पूरा होने की संभावना कम है। बीआरओ ने मजदूरों के लिए नए कंटेनर स्थापित करने के लिए बदरीनाथ से माणा के बीच सुरक्षित स्थान की तलाश शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें: संयुक्त परिवार की मिसाल: पांच भाइयों की एक साथ शादी