उत्तराखंड के चार जिलों में हिमस्खलन की चेतावनी, अगले 24 घंटे के लिए अलर्ट

0
170

उत्तराखंड (Uttarakhand) के 4 जिलों में अगले 24 घंटों में हिमस्खलन का खतरा बढ़ गया है. यहां 3000 मीटर से ऊपरी इलाकों में एवलांच का खतरा बताया जा रहा है. इन जिलों में चमोली, पिथौरागढ़ ,रुद्रप्रयाग और उत्तरकाशी के नाम शामिल हैं. इसी के साथ एसडीआरएफ, एनडीआरएफ और जिला प्रशासन को भी अलर्ट मोड पर रखा गया है. वहीं अलर्ट को देखते हुए एक हेलीकॉप्टर भी स्टैंड बाय पर रखा गया है, जिससे लोगों को आसानी से राहत साम्रगी पहुंचाई जा सके l 

यह भी पढ़े : ukpsc : लागू हुई न्यूनतम अंक की व्यवस्था, जानिए कितने प्रतिशत लाने होंगे अनिवार्य

जोशीमठ में भू-धंसाव का दंश झेल रहे उत्तराखंड के लिए अब नई मुश्किल आन पड़ी है. अब हिमस्खलन के खतरे का असर जोशीमठ में भी पड़ सकता है. जोशीमठ में भू-धंसाव के चलते लोगों को विस्थापित किया जा रहा है. हालात बदतर होते जा रहे हैं. हालांकि सरकार लोगों की मदद करने का लगातार आश्वासन दे रही है l

यह भी पढ़े : उत्तराखंड के स्कूलों को लेकर बड़ा फैसला, बच्चों को बैग फ्री करने की तैयारी में सरकार

इन 4 जिलों में एवलांच का खतर

उत्तराखंड आपदा प्रबंधन विभाग के मुताबिक चमोली, पिथौरागढ़ ,रुद्रप्रयाग और उत्तरकाशी जिलों में अगले 24 घंटों में 3000 मीटर से ऊपर इलाकों में एवलांच आ सकता है. इसी के मद्देनजर आपदा प्रबंधन विभाग ने चारों जिलों के जिला प्रशासन और आपदा प्रबंधन की टीमों के लिए अलर्ट जारी किया है. इसी के साथ यहां निचले इलाकों पर भी पूरा खतरा बना हुआ है l

गीत अभी रिलीज़ ही हुआ है और श्रोताओं को खूब पसंद भी आ रहा है आप भी सुनिए और अपनी राय जरूर दें।