सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर बिना खाता खोले ही हुए आउट। सोशल मीडिया पर बन रहा मज़ाक

0
517

AUS Vs ENG

एशेज सीरीज के चौथे टेस्ट मैच की पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर बिना खाता खोले ही आउट हो गए। वॉर्नर का विकेट स्टुअर्ट ब्रॉड के खाते में गया। इस सीरीज में वॉर्नर की खराब फॉर्म ऑस्ट्रेलिया के लिए चिंता का सबब बनी हुई है। इस सीरीज में सात पारियों में ये पांचवां ऐसा मौका है, जब वॉर्नर स्टुअर्ट ब्रॉड की गेंद पर आउट हुए हैं। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। पहले ओवर की चौथी ही गेंद पर वॉर्नर आउट हो गए। ऑस्ट्रेलिया ने इस तरह से एक रन पर ही पहला विकेट गंवा दिया। वॉर्नर दो गेंद पर बिना खाता खोले आउट होकर लौटे।

10 साल पहले क्यों छोड़ दिया था मां का साथ, रानू मंडल की बेटी ने किया खुलासा

इसको लेकर सोशल मीडिया पर काफी Memes भी वायरल हो रहे हैं। इस सीरीज में ये छठा ऐसा मौका है, जब वॉर्नर दहाई के आंकड़े तक भी नहीं पहुंच सके। लीड्स में खेले गए सीरीज के तीसरे टेस्ट की पहली पारी में वॉर्नर ने 61 रन बनाए थे, इसके अलावा वो किसी भी पारी में 8 रन से आगे नहीं बढ़ सके। उन्होंने अपनी पिछली सात पारियों में 2, 8, 3, 5, 61, 0 और 0 रन बनाए हैं।

AUS Vs ENG

Sahoo Box Office Collection : 3 दिन में कमाए इतने करोड़

https://twitter.com/SimHowe/status/1169194368151912449