उत्तराखंड संगीत जगत के ऐसे गायक जिन्होंने कई गीतों को अपनी आवाज देकर सुपरहिट बना दिया है, जी हां गायक धनराज शौर्य (Dhanraj Saurya) के स्वर में आया गीत “माया कु छैल” और रिलीज होते ही लगातार दर्शकों की पसंद बनता जा रहा है। वहीं अब तक इस गीत को हजारों दर्शक देख चुके है l
यह भी पढ़ें: आज लगेगा बागेश्वर धाम के बाबा धीरेंद्र शास्त्री का दरबार, सुरक्षा के हैं पुख्ता इंतजाम
धनराज शौर्य मधुर कंठ के धनी हैं, जो अपनी गायिकी से हर बार धमाल मचा देते हैं। यही नहीं सुपरहिट गीतों के लम्बी लिस्ट भी उनके नाम है। वे अपने परिचित अंदाज में गाते हैं, उनके गीत हर किसी की जुबान पर चढ़ जाते हैं और अब इसी कड़ी में Baduli Films Productions से जारी हुआ गीत “माया कु छैल” जिसे दर्शक खूब प्यार दे रहे हैं। बता दें, रिलीज होने के बाद से अब तक इस गीत ने यूट्यूब पर अच्छा ख़ासा व्यूज का आकड़ा बना लिया है और हजारों दर्शक इस अब तक देख चुके हैं l
यह भी पढ़ें :मायके की याद में डूबी सभी बेटियों को रुला रहा पम्मी नवल का बाडूली गीत
“माया कु छैल” गीत कोAmit V Kapoor ने संगीत दिया, और इस गीत को स्वर देने के साथ ही लिरिक्स भी Seema Gusain ने लिखे हैं। अब दर्शकों को धनराज और सीमा के गीत, संगीत का तालमेल खूबसूरत लग रहा है, जिस वजह दर्शक इस गीत की जमकर तारीफ कर रहे हैं। साथ ही बेहतरीन प्रतिक्रियाएं भी देखने को मिल रही है l प्रमोशनल वीडियो फॉर्मेट में जारी हुए इस गीत का फिल्मांकन Praveen Dhondiyal के द्वारा किया गया, जबकि दर्शकों के बीच इस शानदार गीत को Kaman Singh Topwal ने प्रोडूयस किया।
उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।