दर्शकों को खूब भाया हेमा नेगी करासी का नया जागर ‘जाग नंदा’

0
दर्शकों को खूब भाया हेमा नेगी करासी का नया जागर 'जाग नंदा'

उत्तराखंड की मखमली आवाज हेमा नेगी करासी ने अपने गीतों से सम्पूर्ण उत्तराखंड को कई बार झुमाया है ,ऐसा ही एक जागर ‘जाग नंदा’ लोकगायिका की मधुर आवाज में रिलीज हो गया है l दर्शक हेमा नेगी के गीतों को खूब पंसद करते हैं, यह उत्तराखंड की लोकसंस्कृति पर आधारित जागर है और  इस वीडियो जागर ने यूट्यूब पर रिलीज होते ही अच्छे व्यूज बटोर लिए हैं l 

यह भी पढ़े : ‘काँच चूड़ी छम छम’ गीत का वीडियो हुआ रिलीज, श्रद्धा की खूबसूरती का चला जादू

‘जाग नंदा’ जागर को हेमा नेगी करासी ने गाया है, साथ ही इस की जागर ऱचना हेमा और सुनील कोठियाल के द्वारा ही की गई है, और जागर को संगीत से – रामेश्वर गैरोला ने सजाया है. इस जागर में उत्तराखंड के गढ़कुमाऊं नंदा देवी को दर्शाया गया है और यह जागर उन्हें सम्पर्पित किया गया है. हेमा के गीतों में पहाड़ी फोक की खनक होती है. जितना मधुर ये जागर है उतना ही मनमोहक संगीत इसमें दिया गया है. वीडियो गीत में उत्तराखंड की परंपरा, संस्कृति औऱ पारंपरिक परिधान को दिखाया गया है. जिससे गीत औऱ भी आकर्षक बन गया है. बता दें कि इस गीत को हेमा नेगी करासी ने अपने ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से रिलीज किया है l

यह भी पढ़े : फौजी की चाहत में साक्षी ने ठुकराया पटवारी का रिश्ता, गीत हो रहा वायरल

आपको बता दें इस जागर में हेमा नंदा माँ की भक्ति रंगमत नजर आ रही है और माता की आराधना में लीन हो रखी है हर भजन की भांति हेमा के इस भजन को दर्शकों का द्वारा खूब प्यार दिया  जा रहा है l

उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की अन्य सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें

Exit mobile version