उत्तराखंडी गायक वीरेंद्र पंवार के गीत यूट्यूब पर खूब धमाल मचाते हैं और अच्छे व्यूज भी बटोरने में सफल रहते हैं, अब उनका नया गीत Hiruli हीरुली रिलीज़ होते ही खूब धमाल मचा रहा है जो बेहद ही कम समय में अच्छे खासे व्यूज बटोर चुका है, जिसको गायक ने अपने ऑफिसियल यूट्यूब चैनल के बैनर तले दर्शकों के बीच जारी किया गया है।
यह भी पढ़ें: Karwa Chauth 2023: करवा चौथ आज, जानें मुहूर्त और पूजा विधि
उत्तराखंडी गायक वीरेंद्र पंवार दर्शकों के लोकप्रिय गायक हैं और लगातार दर्शकों के बीच अपने नए गीतों से चर्चाओं में रहते हैं, लेकिन अब वीरेंद्र अपने नए वीडियो गीत से सुर्ख़ियों में बने हुए हैं, जी हां आपको बता दें कि गायक वीरेंद्र पंवार का नया गीत Hiruli हीरुली रिलीज हुआ है, जिसने रिलीजिंग के बाद से सोशल मीडिया के सभी प्लेटफॉर्म्स पर अपना रंग जमा लिया है, जिसे संगीतबंद भी उन्हीं के द्वारा किया गया है साथ ही Subhash Pandey ने गजब की रिधम गीत में डाली है, जिसे सुन दर्शक झूमने को तैयार है।
यह भी पढ़ें: रिलीज होते ही इस पहाड़ी गीत ने मचाया धमाल, जमकर हो रहा वायरल
Bhawan Singh Panwar और Virendra Panwar के लिखे इस वीडियो की बात करें तो इसमें Virendra Panwar के साथ कुमाऊ की सुन्दर आवाज Meghna Chandra ने गीत को गाया है। वहीं वीडियो गीत में उत्तराखंड के सुपरस्टार अजय सोलंकी वा नताशा शाह की जोड़ी देखने को मिली और दोनों ने अपने अभिनय से इस गीत में चार चांद लगाए, इसी के साथ आपको बताते चले इस पूरे गीत को Raahul Bauriyan ने डायरेक्ट किया है।
यहां सुने
उत्तराखंड संगीत एवं फिल्म जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।