राजेश जोशी की एक्टिंग और सिंगिंग के कायल हुए दर्शक, पसन्द आया नया अंदाज़।

0

उत्तराखंड फिल्म से लेकर संगीत जगत में अपने हास्य किरदार से दर्शकों के बीच सालों से अपनी पहचान बनाए रखने वाले राजेश जोशी अब अपनी गायिकी से भी सभी को स्तब्ध कर रहे हैं, एक बार फिर उन्होंने अपना नया गीत दर्शकों के बीच पेश किया है, बीते शुक्रवार को इस गीत को V.R.Production से जारी किया गया.

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में नंबर 1 साबित हुई यह जोड़ी, लगातार दे रही हिट पर हिट

गढ़वाली सिनेमा जगत के प्रसिद्व हास्य कलाकार राजेश जोशी किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं, उन्होंने अपनी मेहनत और हुनर से गढ़वाली सिनेमा, कला और संस्कृति में अपनी खास पहचान बनाई है, उन्होंने यह पहचान अपनी कॉमेडी और शानदार अदाकारी से हासिल की है, जो आज तक देखने को मिलती है, गढ़वाली सिनेमा जगत में अब तक भले ही भारी संख्या में कलाकारों का जमावड़ा लग गया हो लेकिन आज भी कभी राजेश जोशी स्क्रीन पर आएं तो फिर कमाल ही कर जाते हैं, लोगों की नजर उनसे बिलकुल नहीं हटते जो कि उऩके नए गीत को लेकर भी देखने को मिल रहा है, इस गीत में अदाकारी के साथ गायिकी भी राजेश जोशी ने की है जिसमें Manju Sundriyal ने उनका साथ दिया

यह भी पढ़ें: केशर अनिशा का ये गीत सोशल मीडिया पर वायरल,दर्शकों को अब वीडियो का इंतजार।

Vinod Ghansala का लिखा यह गीत देवर और भाभी के बीच हो रही प्यारी सी नोकझोंक पर आधारित है, जिसमें राजेश जोशी के साथ गीता बिष्ट मुख्य किरदार में दिखे, राजेश जोशी का वही जाना पहचाना अंदाज एक बार फिर तरोताजा हुआ, जो इस गीत की लोकप्रिय का मुख्य कारण भी बना, दोनों की अदाकारी बेहद जबरदस्त रही इनकी जोड़ी को हर किसी ने पसंद भी किया जो गीत को मिली प्रतिक्रियाएं बता रही हैं.

यह भी पढ़ें: अंजलि और राम कौशल की जोड़ी ने जमाया रंग, जमकर वायरल हो रहा नया गीत

बौजी चकडै़त गीत का फिल्मांकन एंव संपादन नागेंद्र प्रसाद ने किया है, अभिषेक भट्ट की कोरियोग्राफी में गीत को तैयार किया गया है, जिसे Vinod Ghansala द्वारा प्रोड्यूस किया गया है.

यहां देखें वीडियो:

उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।

 

Exit mobile version