सूर्यपाल के नए गीत पर ठुम ठुम नाच रहे दर्शक, वजह सुन आप भी झूम पडोगे

0

उत्तराखंड के बहुचर्चित गायक सूर्यपाल श्रीवाण का नया गीत ‘खिड़ बड़ी ख्यट‘ आखिरकार आज यानि बुधवार को रिलीज हो गया है, आज ही रिलीज इस गीत के व्यूज में लगातार भारी बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है और रीजन ठुम ठुमा देने वाला संगीत रहा है l 

यह भी पढ़े : वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी सुशीला बलूनी का निधन,सीएम धामी ने पार्थिव शरीर को दी श्रद्धांजलि

मधुर आवाज के धनी Suryapal Shriwan की आवाज में नया गीत खिड़ बड़ी ख्यट’ का हाल ही में जारी किया गया है जिसे गायक ने अपने ऑफिसियल यूट्यूब चैनल के बैनर तले दर्शकों के बीच साझा किया है,जिसके बाद कमेंट बॉक्स में उनके फैंस के कमेंट की मानो आंधी सी आ गई हो, फैंस उनके इस गीत को लेकर काफी एक्साइटेड है , और इसका अंदाजा आप आज ही रिलीज हुए इस गीत के कमेंट बॉक्स पर देख कर लगा सकते हैं l

यह भी पढ़े : अन्नू अनिशा की आवाज में पन्नू नताशा के ठुमकों ने इस गीत को बनाया मसालेदार, वीडियो वायरल

हाल ही में जारी हुए नए गीत खिड़ बड़ी ख्यट’ के लिरिक्स लिखने के साथ ही इसको कम्पोस भी सूर्यपाल ने किया है,वही  शैलेंद्र शैलू ने इसे धांसू म्यूजिक देके इस गीत की रौनक बढ़ाई, बता दें जारी हुए गीत में संगीत की धुन हाल ही में शैलेंद्र शैलू के हिट रहें गीत टैर पंचर में सुनने को मिली थी जिसने दर्शकों को खूब झुमाया था और अब वही धुन  सूर्यपाल श्रीवाण के नए गीत खिड़ बड़ी ख्यट’ में भी सुनने को मिल रही है और एक  फिर अपने नए अंदाज से दर्शकों को झुमाने के लिए तैयार है l

यहां सुने गीत – 

हिलीवुड न्यूज़ पर उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की ख़बरें देखिए हमारे यूट्यूब चैनल पर भी।

Exit mobile version