धनराज शौर्य के मधुली गीत दीवाने हुए दर्शक, सुनने की बढ़ी डिमांड

0

उत्तराखंड संगीत जगत के ऐसे गायक जिन्होंने कई गीतों को अपनी आवाज देकर सुपरहिट बना दिया है, जी हां गायक धनराज शौर्य (Dhanraj Saurya) के स्वर में आया गीत हे मधुली लगातार दर्शकों की पसंद बनता जा रहा है, अब तक इस गीत को हजारों दर्शक देख चुके है l 

यह भी पढ़े : ममता पंवार का नया गीत रिलीज, मिल रहा रिकॉर्डतोड़ प्यार, आप भी देखें

धनराज शार्य मधुर कंठ के धनी हैं, जो अपनी गायिकी से हर बार धमाल मचा देते हैं, यही नहीं सुपरहिट गीतों के लम्बी लिस्ट भी उनके नाम है, वे अपने परिचित अंदाज में गाते हैं, उनके गीत हर किसी की जुबान पर चढ़ जाते हैं. इसी कड़ी में MAHESHWARI FILMS से जारी हुए गीत हे मधुली (Hey Madhuli) को भी दर्शक खूब प्यार दे रहे हैं, रिलीज होने के बाद से अब तक इस गीत ने यूट्यूब पर अच्छा ख़ासा व्यूज का आकड़ा बना लिया है और हजारों दर्शक इस अब तक देख चुके हैं l

यह भी पढ़े : उत्तराखंड के स्कूलों को लेकर बड़ा फैसला, बच्चों को बैग फ्री करने की तैयारी में सरकार

Hey Madhuli गीत को Anil Naudiyal ने संगीत दिया, और इस गीत को स्वर देने के साथ ही लिरिक्स भी धनराज शौर्य ने लिखे हैं.गीत, संगीत का तालमेल खूबसूरत लग रहा है, दर्शक इस गीत की जमकर तारीफ कर रहे हैं, बेहतरीन प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही है l जिसकी एक वजह गीत के शानदार कलाकार भी रहें जिनकी बदौलत गीत लगातार दर्शकों के बीच अपनी जगह बनाए जा रहा है l बता दें गीत में उत्तराखंड के बेहतरीन कलाकार Purshottam Jethuri और अभिनेत्री Gunjan Tiwari की जोड़ी पर्दे पर उतरी थी l वही गीत को उत्तराखंड के जाने माने डायरेक्टर विजय भारती के डायरेक्शन में तैयार किया गया है l

यहां ले गीत का आनंद –

 

गीत अभी रिलीज़ ही हुआ है और श्रोताओं को खूब पसंद भी आ रहा है आप भी सुनिए और अपनी राय जरूर दें।

 

 

Exit mobile version