उत्तराखंड संगीत जगत में अपने दमदार अभिनय एवं गायिकी से फेम पा चुके आशीष चमोली जल्द ही अपने प्रशंसकों के लिए एक और गढ़वाली गीत की सौगात देने वाले हैं,हार्दिक फिल्म्स के बैनर तले बन रहे वीडियो गीत तेरी जादूगरी का पोस्टर रिलीज़ हो गया है,वीडियो में आशीष चमोली और प्रेरणा हर्बोला मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड का ऐसा लोकगीत जिससे जुडी है हर प्रवासी की भावना,सुनें आप भी
उत्तराखंड संगीत जगत के साथ ही पंजाब इंडस्ट्री में भी नाम कमाने वाले आशीष इस बार क्या कुछ ख़ास लाने वाले हैं ये तो वीडियो रिलीज़ के बाद दर्शक ही निर्णय कर पाएंगे लेकिन हाल फ़िलहाल आशीष और प्रेरणा की जोड़ी फिर से एक बार स्क्रीन पर धमाल मचाने को तैयार है।इससे पहले ये जोड़ी सौंण मैना वीडियो में नजर आ चुकी है।
यह भी पढ़ें: दयोरंगा भोटयाणी प्रेम कथा पर आधारित गीत ने यूट्यूब पर बटोरे लाखों व्यूज।
बात करें अगर आशीष की तो अपनी एक्टिंग एवं सिंगिंग के दम पर उन्होंने अपना एक अलग मुकाम हासिल किया है,सोशल मीडिया पर अपने फैंस को आशीष अपनी हर अपडेट देते रहते हैं जिससे उनके प्रसंशक भी उनके नए प्रोजेक्ट्स का बेसब्री से इन्तजार करते हैं ,वही अगर प्रेरणा हर्बोला की बात की जाए तो इससे पहले वो आशीष चमोली के साथ स्क्रीन पर नजर आ चुकी हैं।इक त्यारा बाना वीडियो में प्रेरणा के एक्सप्रेशन एवं मासूमियत ने लाखों दर्शकों के दिलों में जगह बना ली है।
यह भी पढ़ें: छलपट्टी म्यूजिक वीडियो बना दर्शकों की पसंद, यूट्यूब पर बटोरे 2 मिलियन व्यूज।
हाल ही में आशीष चमोली का पंजाबी म्यूजिक वीडियो ‘फ़िकर ना करि’ रिलीज़ हुआ था जिसे दर्शकों ने बहुत पसंद किया,अभिनय के साथ ही आशीष ने इसे गाया भी है,और आज रिलीज़ हुए ‘तेरी जादूगरी’ पोस्टर से भी साफ़ जाहिर है की आशीष एक बार फिर गायक और नायक दोनों भूमिकाएं निभाते नजर आएंगे।
पोस्टर का फर्स्ट लुक हार्दिक फिल्म्स से रिलीज़ हो गया है,‘तेरी जादूगरी’ के पोस्टर में आशीष और प्रेरणा काफी रोमांटिक अंदाज में नजर आ रहे हैं,इसे आशीष चमोली और आस्था सिंह ने गाया है,यमनजीत मंगोली ने इसे संगीत से सजाया है,वीडियो निर्माण का जिम्मा टीम बैलेंस के हाथों में है।आपको जानकारी दे दें कि ये वीडियो गीत इसी रविवार को हार्दिक फिल्म्स के बैनर तले रिलीज़ होगा।
फिलहाल आप इस वीडियो का आनंद लीजिए।
उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।