आशीष चमोली हुए रूचि की माया के शिकार, कुछ इस तरह किया प्रेम का इज़हार

0
आशीष चमोली हुए रूचि की माया के शिकार, कुछ इस तरह किया प्रेम का इज़हार

उत्तराखंड के युवा कलाकार आशीष चमोली(Ashish chamoli) अपने दर्शकों के लिए हमेशा कुछ नया लेकर आते हैं, जिन्हें दर्शकों द्वारा खूब पसंद भी किया जाता है, और हमेशा अपने दमदार अभिनय और गायिकी से लगातार दर्शकों के दिलों में अपनी अलग जगह बनाते है अब इसी कड़ी में आशीष का गीत माया कु मोल (maya ku mol ) रिलीज हुआ, जिसको pr film production के बैनर तले जारी किया गया है l 

यह भी पढ़े : अंजलि रमोला की मधुर आवाज में गाई जा रही है राकेश पंवार की जीवनकथा, दर्शक हुए भावुक

उत्तराखंड के युवा कलाकार आशीष चमोली जिन्होंने अपने बेहतरीन अदाकारी एवं गायिकी से लाखों दिलों में अपनी एक अलग पहचान बनाई, पहाड़ी गीतों को मार्डन टच देने वाले आशीष अपने दर्शकों के लिए हमेशा कुछ अलग लेकर आते हैं, और इसी कड़ी में आए उनके गीत माया कु मोल को भी दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है. इस  म्यूजिक वीडियो को pr film production  के यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया जिसमें आशीष चमोली(Ashish Chamoli) एवं आस्था सिंह(Astha singh) ने अपनी आवाज दी है, एवं लिरिक्स Bobby Choudhary ने दिए हैं वहीं बता दें कि इससे पहले भी आशीष और आस्था ने तेरी जादुगरी और साथ जन्म जैसे कई सुपरहिट गीतों  को आवाज दी है और अब उनके नए गीत माया कु मोल को भी खूब प्यार दिया जा रहा है l

यह भी पढ़े : धनराज का नया ‘छलाया रूकमणी’ गीत मचा रहा धमाल, फैंस का मिल रहा भरपूर प्यार

पहाड़ी गीतों को मार्डन टच देने के बाद आशीष उत्तराखंड के दर्शकों की पसंद बन चुके हैं. पहाड़ी लव सॉन्ग को अलग रंग ढंग देने वाले आशीष अपने अभिनय एवं गायिकी से दर्शकों के बीच काफी लोकप्रिय हैं. सोशल मीडिया पर इनके लाखों फॉलोवर्स हैं,जिसके चलते इनके हर वीडियो को कुछ ही दिनों में लाखों व्यूज मिल जाते हैं और अब उनके इस गीत ने भी बहुत कम समय में अच्छे खासे व्यूज का आकड़ा बटोर लिया है l साथ ही आपको यह भी बता दें कि आशीष चमोली के साथ इस गीत को चार चाँद लगाने का कार्य उत्तराखंड की जानी मानी अभिनेत्री Ruchi rawat ने किया है जिनकी प्रेम माया में आशीष उलझे नजर आए l आशीष का यह गीत प्रेम पर आधारित है जिसके बोल बेहद ही शानदार है l

यह भी पढ़े : उत्तराखंड के लोकपर्व इगास-बग्वाल पर रहेगी छुट्टी, सीएम धामी ने की घोषणा

वही इस खूबसूरत गीत के Producer’s – Prem SinghRajendra Bhatt रहें है l साथ इस गीत को अपने शानदार Music से  Yamanjeet Mangoli के द्वारा सजाया गया है, और गीत को Composed yamanjeet mangoli और Bobby Choudhary के द्वारा किया गया है l

यहां सुनें पूरा गीत 

https://youtu.be/IqLmUljPf0o

उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें। 

 

 

 

Exit mobile version