उत्तराखंड संगीत जगत को नया आयाम देने वाले आशीष चमोली का नया गीत प्रीत बेशुमार रिलीज हो गया है, आशीष के इस गीत का उनके फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, इससे पहले इस गीत का पोस्टर जारी किया गया था, जिसके बाद से ही दर्शकों को इसके रिलीजिंग का इंतजार था जो अब आखिरकार खत्म हो गया है.
यह भी पढ़ें: टीकंबर राणा एवं ममता पंवार की जुगलबंदी में आया यह गीत बना दर्शकों की पसंद
आशीष चमोली(Ashish Chamoli) जिनके गीतों ने उत्तराखँड के गीतों को एक अलग वीजन दिया है, उन्होंने अपने गीतों के जरिए उत्तराखंडी गीतों को मॉर्डन टच दिया, जिसे हर किसी ने पसंद किया, और यही वजह है कि उनके गीतों को बेशुमार प्यार मिलता है, उनके नए गीत PREET BESUMAR की बात करें तो उनके इस गीत ने भी सभी के दिलों को छू लिया है.
यह भी पढ़ें: नया लव सॉन्ग तेरी अँखियो माँ हुआ रिलीज, बॉलीवुड सॉन्ग्स को दे रहा टक्कर
प्रीत बेशुमार गीत को आशीष चमोली के साथ आस्था सिंह(Astha Singh) ने अपनी मीठी आज से सजाया है, बॉबी चौधरी ने इसे खूबसूरत लिरिक्स दिए हैं, जिसे संगीत यमनजीत मंगोली ने दिया है, गीत में मिक्सिंग और मास्टरिंग का कार्य Mr.Dope द्वारा किया गया है, गीत आशीष चमोली और आस्था सिंह की आवाज और संगीत के मेल ने पूरे गीत को कंप्लीट किया, आज यानि 30 जुलाई को रिलीज हुए इस गीत ने अब तक यूट्यूब पर अच्छे खासे व्यूज कमा लिए हैं, जिसका सिलसिला अभी जारी है.
यह भी पढ़ें: इस गाने की हुड़की ने लुभाया दर्शकों का दिल, यहां देखें पूरा…….
वीडियो की बात करें तो जैंसा की हमने बताया कि आशीष के गीतों में उत्तराखंडी गीतों को मॉर्डन टच देखने को मिलता है, इनके गीतों की खासियत की बात करें जिसमें पहला जिक्र इनकी आवाज की जिसके कई लोग फैन हैं, और दूसरा इनके गीत का फिल्मांकन, आप आशीष के किसी भी गीत को देखेंगे तो आपको उनमें खूबसूरत लोकेशन देखने को मिलेगी, वहीं उनके इस गीत में भी आपको एक से बढ़कर एक जबरदस्त लोकेशन देखने को मिलेगी जिसके साथ ही आशीष और श्वेता सिंह(Shweta Singh) की जोड़ी में आए इस पूरे गीत को फिल्माया गया है, वीडियों में यह कपल एक दूसरे के प्यार में खोये नजर आ रहे हैं, प्यारी सी लोकेशन के बीच इनका प्यार परवान चढ़ता दिखाया दे रहा है, उनके इस रोमांस को दर्शकों ने खूब इनजॉय किया, गीत को प्रोड्यूस प्रेम सिंह, राजेंद्र भट्ट ने किया है, रोमांस से भरे इस गढ़वाली गीत में उत्तराखंड की खूबसूरत वादियों को फिल्माया गया है जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं.
यहां देखें पूरा गीत:
http://https://youtu.be/iW4WDhxzlUs
उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।