डीजे की धमा चौकड़ी के बीच कुछ गीत ऐसे होते हैं जो मन को आराम देते हैं, यही एहसास करवाता Birendra Gusain का नया गीत हाल ही में रिलीज हुआ, यह गीत दर्शकों को इतना पसंद आ रहा है कि हर दूसरा इंसान बस इसे ही गुनगुना रहा है.
यह भी पढ़ें: प्रियंका की रंगीली पिछोड़ी ने मचाया तहलका, रिकॉर्डतोड़ व्यूज के साथ ट्रेंड कर रहा गीत
भाग दौड़ भरी इस जिंदगी में जब हम खुद को आराम देते हैं तो हम अपने आप को आरामदायक तरीकों से पैंपर भी करते हैं, वहीं हाल गीतों को लेकर भी देखा जाता है, जहां डीजे गीतों से अत होकर एक पल शांत गीतों की तरीफ जाने को भी करता है, बीरेंद्र गुसांई का नया गीत में उसी आराम का एहसास करवाता है, बहुत ही प्यारा यह गीत प्रेमी जोड़े पर फिल्माया गया है, जहां प्रेमी अपने आप में बहुत से सपने बुन रहा है, और उसके इसी भाव को दर्शक खूब पसंद भी कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: बीड़ी के चक्कर में हुआ गृह क्लेश, वायरल वीडियो के मजे ले रहे लोग
बीरेंद्र गुसांई का हाल ही में रिलीज हुआ गीत Jyu Paran को उन्हीं के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से दर्शकों के बीच लाया गया है, इस गीत को गाने के साथ ही लिखने का कार्य भी बीरेंद्र ने किया है, राकेश भट्ट के संगीत से इसे पूरा किया है, बीरेंद्र का यह गीत अपने आप में मदहोश कर देना वाला है, जो एक तरफा आशिकों के लिए तो सोने पर सुहागा का कार्य कर रहा है.
यह भी पढ़ें: ये है यूट्यूब पर सबसे ज्यादा देखा जाने वाला गीत, व्यूज देख आ जाएगा पसीना
सोनी कोठियाल ने इस गीत का फिल्मांकन किया है, अजय भारती की डायरेक्शन में तैयार इस गीत का संपादन महेश पाल ने किया है, जिसे बीरेंद्र गुसांई द्वारा प्रोड्यूस किया गया है, व्यूज के मामले में यह गीत अच्छी पकड़ बनाए हुए है, हर कोई इस गीत पर कमेंट कर अपना प्यार बरसा रहा है.
यहां देखें पूरा वीडियो:
उत्तराखंड संगीत एवं फिल्म जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।