रांगड़ा प्रोडक्शन से नया गीत ‘दुर्गी छोरी’ रिलीज हो गया है, शादी के इस सीजन में यह गीत लोगों के लिए किसी तोहफे से कम नहीं, आज ही रिलीज हुए इस गीत को हजारों की संख्या में लोग अभी तक देख चुके हैं, और सोशल पर तो इस गीत ने अलग ही तबाही मचाई हुई है.
यह भी पढ़ें: गुरु और शिष्या के संवाद पर आधारित यह गीत बटोरे जा रहा है वाह वाही
शादी के इस सीजन मे हर किसी को डीजे पैटर्न गीतों का बेसब्री से इंतजार रहता है, और इस सीजन की रौनक को बढ़ाने के लिए Rangra Producation आप सभी के लिए नया धमाकेदार गीत Durgi Chori लेकर आया है, जो यकीन मनाए रिलीज होेने के बाद से ही हर किसी की जुंबा पर चढ़ गया है.
यह भी पढ़ें: पप्पू कार्की के गीत ‘साली मार्छाली’ में नताशा शाह ने किया जबरदस्त अभिनय, भावुक हुए दर्शक
Suri Sajwan की आवाज में यूं तो हर गीत ने दर्शकों के बीच अपनी पहचान छोड़ी लेकिन उनका यह गीत भी उनके अन्य गीतों को पूरी पूरी टक्कर दे रहा है, दर्शकों से इस गीत को जबरदस्त प्रतिक्रियाएं मिल रही है, जिसकी मिक्सिंग मास्टरिंग विक्की जुयाल ने की है, और सुभाष पांडे द्वारा इसकी रिदम तैयार की गई, सुरी सजवाण की आवाज को हर कोई अपना प्यार दे रहा है जिसका अंदाजा आप इस गीत के कमेंट बॉक्स को देखकर लगा सकते हैं.
यह भी पढ़ें: अनिशा की मधुर आवाज में छा रहा भजन ‘पीडी की भराड़ी’
दुर्गी छोरी गीत के वीडियो की बात करें तो इसमें प्रशांत गगोडिया और सुभांगी देवली मुख्य किरदार में दिखे, पूरे वीडियो में प्रशांत सुभांगी के आगे पीछे घूमते अपने प्यार का इजहार करते नजर आ रहे हैं, लेकिन सुभांगी भी उन्हें बिल्कुल भी भाव नहीं दे रही है, इन सबके बावजूद किस तरह प्रशांत हार नहीं मानते और इसका उन्हें कैसा रिस्पांस मिलता है यह जानने के लिए आपको पूरा वीडियो आखिरी तक देखना होगा, दर्शकों से बेइंतहा प्यार पाते इस गीत को अगर आपने अभी तक नहीं देखा तो तुरंत नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें और गाने का आनंद लें.
यहां देखें पूरा वीडियो:
उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।