अरविंद पंवार के चलकुड़िये गीत ने जीता लाखों दर्शकों का दिल,आप भी देखें।

0
अरविंद पंवार के चलकुडिये गीत ने जीता लाखों दर्शकों का दिल, आप भी देखें

बाडुलि फिल्म(Baduli Films) के बैनर तले रिलीज हुए चलकुड़िये(ChalKudiye) म्यूजिक वीडियो ने यूट्यूब पर 1 लाख से अधिक व्यूज का आंकड़ा पार कर लिया है. इस गीत को अरविंद पंवार (Arvind Panwar) एवं प्रिंयका पंवार (Priyanka Panwar) ने स्वर दिए है. दर्शक गीत,संगीत औऱ कलाकारों की जबरदस्त तारीफ कर रहे हैं.

यह भी देखें: छुमा हे बना लाखों श्रोताओं की पसंद,गायिकी की जमकर तारीफ की।

उत्तराखंडी गायक अरविंद पंवार एवं प्रियंका पंवार की जुगलबंदी में आए गीत चलकुड़िये(ChalKudiye) लाखों दिलों पर राज कर रहा है, इस गीत को स्वर दिए हैं अरविंद पंवार ने और फीमेल वाइस में प्रियंका पंवार ने उनका साथ दिया है. चलकुडिये वीडियो में दिव्या नेगी (Divya Negi) और अनुज भारती (Anuj Bharti) लीड रोल में नजर आए. दोनों कलाकारों के डांस मूव्स और एक्सप्रेशन दर्शकों को बेहद आकर्षित कर रहे हैं, इसके अलावा वीडियो उत्तराखंड की हसीन वादियों को भी फिल्माया गया है. दिव्या ने इससे पहले भी कई उत्तराखंडी वीडियो में अभिनय किया है.

जहां दिव्या का ड्रैसअप खूबसूरत लग रहा है. वहीं वीडियो की स्टोरी में प्रेमी कपल की खूबसूरत कैमिस्ट्री को दिखाया गया है. दिव्या उत्तराखंड की बेहतरीन अभिनेत्रियों में गिनी जाती हैं, जो हर बार नए अंदाज में दर्शकों को चौंकाने आ जाती है, और दर्शक उनके अंदाज को पसंद भी करते हैं. हालांकि अब इन दोनों की जोड़ी को भी दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं.

यह भी देखें: संजय भंडारी के इस गीत ने मचाया धमाल, श्रोताओं ने की गीत,संगीत की तारीफ।

चलकुड़िये(ChalKudiye) गीत को सुरेंद्र नेगी ने म्यूजिक दिया है. जितनी खूबसूरती से गायकों ने इसे गाया है,उतना ही कर्णप्रिय संगीत इसमें दिया गया है. वहीं वीडियो का फिल्माकंन एवं डायरेक्शन युवी नेगी युद्धवीर द्वारा किया गया है. संपादन का काम गोविंद सिंह एवं प्रकाश सिंह गुसाईं ने किया है. वीडियो के फिल्माकंन एवं निर्देशन की जमकर तारीफ हो रही है. दर्शकों ने वीडियो में कलाकारों के अभिनय को पसंद कर रहे हैं.

यह भी देखें: चंद्रमुखी म्यूजिक वीडियो को लाखों दर्शकों ने किया पसंद,आप भी देखें वीडियो।

आप भी देखिए चलकुड़िये वीडियो।

उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें। 

Exit mobile version