जारी होते ही बटोरे जा रहा है वाहवाही, गायकी बनी आकर्षण का केंद्र

0
188

उत्तराखंड म्यूजिक इंडस्ट्री में आय दिन नए नए गीत रिलीज हो रहें और दर्शक भी उन गीतों पर जमकर झूम रहें है अब दर्शकों के पसंद का स्वाद एक बार फिर Rudransh Entertainment लेकर आया है जिसके बाद से दर्शकों की खुशी का ठिकाना नहीं है l  

यह भी पढ़े : द केरल स्टोरी की कमाई में लगातार तगड़ा उछाल, कमा डाले इतने करोड़

जी हां आप सभी के पसंदीदा यूट्यूब चैनल Rudransh Entertainment के बैनर तले नया गीत ‘RUSNA’ रिलीज हुआ है और रिलीजिंग के बाद से ही गीत ने धमाल मचाना शुरू कर दिया है साथ ही लगातार व्यूज का आकड़ा भी बटोरना शुरू कर दिया है l बता दें धमाल मचा रहें इस नए गीत को हरीश रनाकोटि ( HARISH RANAKOTI ) के साथ युवा गायिका रेशमा भट्ट (Reshma Bhatt ) ने अपनी आवाज से सजाया है l

यह भी पढ़े : विदेशी मंच पर गूंजेगा उत्तराखंड का संगीत,ये कलाकार जमाएंगे रंग

वही आपको गीत की खास बात बताते चलें तो इस लाजवाब गीत में Virendra Panwar ने  अपने गजब के संगीत का तड़का लगाया है जो कि वाकय में सुनने में बेहद ही शानदार रहा है l नए गीत ‘RUSNA’ को Rudransh Entertainment चैनल के बैनर तले प्रमोशनल वीडियों फॉर्मेट में जारी किया गया है l

यहां सुने गीत –

 

उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।