इन दिनों इंस्टाग्राम के वीडियो मेकिंग फीचर रील्स का क्रेज युवाओं के सर चढ़कर बोल रहा है,ये किसी की कमाई का जरिया है तो कोई बस वीडियो बनाने का शौक़ीन है,यहाँ कब क्या वायरल हो जाए किसी को कोई अंदाजा नहीं है,कभी इंस्टा के यूजर्स कच्चा बादाम पर थिरकते हैं तो कभी पतली कमरिया वायरल हो जाता है,उत्तराखंड में भी इन दिनों रील्स को लेकर काफी दीवानगी देखने को मिल रही है,गढ़वाली,कुमाउनी,जौनसारी गीतों पर हजारों में रील्स बन रही हैं,यहाँ कभी भी कुछ ट्रेंड बन सकता है,ऐसा ही इन दिनों विनोद बिजल्वाण के एक गीत के साथ देखने को मिल रहा है।
पढ़ें यह खबर: बड़ी खबर :तारक महता शो में उत्तराखंड के नीरज को मिला ये रोल,फैंस भेज रहे बधाई।
इन दिनों रील्स पर विनोद बिजल्वाण का ‘मेरा गौं का मेला’ जमकर वायरल हो रहा है, उत्तराखंड संगीत जगत के कई सितारों सहित इस गीत पर आम यूजर्स भी खूब रील बना रहे हैं,दरअसल हार्दिक फिल्म्स के बैनर तले 2014 में विनोद बिजल्वाण और स्वरकोकिला मीना राणा की आवाज में रिकॉर्ड ये गीत रिलीज़ हुआ था,इतने सालों में ये गीत किसी ने नहीं सुना लेकिन जैसे ही इंस्टा रील्स पर ट्रेंड होने लगा तो दर्शक हार्दिक फिल्म्स के यूट्यूब चैनल तक पहुंच गए और कहने लगे हम तो इंस्टा रील्स से यहाँ तक पहुंचे हैं।
पढ़ें यह खबर: त्रियुगीनारायण की प्रधान प्रियंका ने ब्लॉग्गिंग से बनाया नाम,लाखों में आते हैं व्यूज।
अभी तक इस गीत पर 25 हजार से अधिक रील्स बन चुकी हैं,जो कि एक गढ़वाली गीत वो भी आठ साल पुराने गीत पर काफी ज्यादा हैं,रवाईं की राजुला एल्बम का ये गीत इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल है,विनोद बिजल्वाण के लिखे इस गीत को बीरेंद्र नेगी ने संगीत दिया है,वीडियो में संतोष नेगी और स्वाति ध्यानी का अभिनय है और उत्तराखंड के प्रसिद्ध निर्देशक अनिल बिष्ट ने इस वीडियो गीत का निर्देशन किया है।
पढ़ें यह खबर: इंद्र आर्य और मंगोली साब की जोड़ी ने झूमा दिया पूरे यूके,4 घूरिया गाड़ी रिलीज़।
ये गीत इतना खूबसूरत लिखा गया है कि हर कोई आजकल मेरा गौं का मेला मैं मिलण तू ऐजे पर रील्स बना रहा है,इस गीत की दो छंद इंस्टा यूजर्स को खूब पसंद आए मीना राणा की मखमली आवाज और गीत की ये लाइन वाकई काफी आकर्षक हैं।
“मेरा गौं का बाटा मेरा गौं खोला तू ऐजे
कभी द्वी घूट चाय का मेरा हाथ की पीजे”
इंस्टा रील्स पर कभी भी कुछ भी वायरल हो सकता है बशर्तें वो गीत आम दर्शक के दिल में जगह बनाए।अब कितने चाय पीने गए ये तो आप लोग ही जानते होंगे अगर इंस्टा रील्स पर ये गीत सुना है तो हार्दिक फिल्म्स पर पूरा गीत जरूर सुनिए आपको और आनंद आएगा।
उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।