विराट कोहली और देवरों के साथ अनुष्का की वंडर राइड, वीडियो वायरल

0
885

Anushka Sharma

वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम इंडिया अपना पहला टेस्ट मैच जीत चुकी है। आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का अपना पहला टेस्ट मैच जीतने के बाद टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली अपनी पत्नी और कुछ साथ खिलाड़ियों के साथ मस्ती करते हुए नजर आए। केएल राहुल, मयंक अग्रवाल और रविचंद्रन अश्विन ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से तस्वीर और वीडियो शेयर किए हैं, जिनमें यह सभी लोग एक बॉट में मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं।

Anushka Sharma

War Official Trailer : ‘वॉर’ का ट्रेलर हुआ रिलीज़, गुरु-चेले की जंग काफी दिलचस्प

मयंक अग्रवाल ने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस वंडर राइड का वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में विराट कोहली, अनुष्का शर्मा, मयंक अग्रवाल, केएल राहुल और रविचंद्रन एक बॉट में बैठे हुए हैं और पोज दे रहे हैं। सभी लोग वीडियो में काफी मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं।
इससे पहले भारत ने वेस्टइंडीज को एंटिगा में खेले गए पहले टेस्ट मैच में 318 रन से हराकर विदेशी धरती पर अपनी सबसे बड़ी जीत दर्ज की। भारत ने दो मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। इससे पहले भारत ने टी-20 और वनडे सीरीज में भी विंडीज के खिलाफ जीत हासिल की। ऐसे में विराट कोहली एंड कंपनी काफी खुश नजर आ रही है और वेस्टइंडीज में जमकर मस्ती भी कर रही है।

Ranu mandal viral news:’तेरी मेरी कहानी’ गाने के लिए कितने रूपये मिले रानू मंडल को, जानकर आप भी हो जाएंगे शॉक्ड

इससे पहले भारत ने वेस्टइंडीज को एंटिगा में खेले गए पहले टेस्ट मैच में 318 रन से हराकर विदेशी धरती पर अपनी सबसे बड़ी जीत दर्ज की। भारत ने दो मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। इससे पहले भारत ने टी-20 और वनडे सीरीज में भी विंडीज के खिलाफ जीत हासिल की। ऐसे में विराट कोहली एंड कंपनी काफी खुश नजर आ रही है और वेस्टइंडीज में जमकर मस्ती भी कर रही है।


वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में प्लेइंग इलेवन से बाहर रहे रविचंद्रन अश्विन ने इस मस्ती की फोटो को अपने इंस्टाग्राम से शेयर किया है। अश्विन ने इस फोटो को शेयर करते हुए लिखा- समुद्र का किनारा, सूर्यास्त और अच्छी कंपनी।

हिलटॉप कु रसिया के बाद पवन सेमवाल का एक और गीत रिलीज

बता दें कि टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा भी वेस्टइंडीज दौरे पर टीम के साथ है। अनुष्का वेस्टइंडीज में विराट कोहली के साथ वक्त बिता रही हैं और साथ ही सोशल मीडिया पर मस्ती की तस्वीरें भी शेयर की हैं।

View this post on Instagram

Sun kissed & blessed ????⛱️

A post shared by AnushkaSharma1588 (@anushkasharma) on

बता दें कि भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टेस्ट मैच शुक्रवार (30 अगस्त) जमैका, किंग्सटन में खेला जाना है। इस टेस्ट मैच के साथ ही भारत के वेस्टइंडीज दौरे का अंत हो जाएगा। इसके बाद भारत को सितंबर में दक्षिण अफ्रीका की मेजबानी करनी है। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 3 मैचों की टी-20 और 3 मैचों की टेस्ट सीरीज 15 सितंबर से 23 अक्टूबर के बीच खेली जाएगी।