भारत और श्रीलंका के बीच शनिवार को खेला गया क्रिकेट विश्वकप 2019 का मैच देखने के लिए भारतीय कप्तान विराट कोहली की पत्नी और अभिनेत्री अनुष्का शर्मा भी स्टेडियम पहुंची थी. अनुष्का ने भारतीय टीम और पति विराट कोहली को खूब चीयर किया.
‘इस प्यार को क्या नाम दूं’ टीवी सीरियल के वरुण बने पापा
वहीं इस बीच मैच के दौरान का एक वीडियो बहुत तेजी से सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसके कारण अनुष्का अब ट्रोल हो रही हैं. इंटरनेट पर जो वीडियो वायरल हुआ है, उसमें अनुष्का किसी से चौके के सिग्नल के बारे में पूछती नजर आ रही हैं.
आखिर किस वजह से पति शाहिद की फिल्म ‘कबीर सिंह’ की सक्सेस पार्टी में शामिल नहीं हुईं मीरा, जानें
अनुष्का पूछती हैं, “ये फोर का सिग्नल क्या होता है?” अनुष्का के साइड में बैठा शख्स उन्हें बताता है और फिर अनुष्का थोड़ा हैरानगी के साथ कहती हैं “ये फोर का सिग्नल होता है?” यह वीडियो अब इंटरनेट पर वायरल हो चुका है, जिसके बाद ट्विटर यूजर्स अनुष्का शर्मा का खूब मजाक उड़ा रहे हैं.
Ye four ka signal kya hota hain???????? pic.twitter.com/aO5cDDdmSG
— Cricket Freak (@naveensurana05) July 6, 2019
Wife of Indian Cricket team Captain????????????????
— Pragya (@AadattSeMajboor) July 6, 2019
Kohli be like……???????? pic.twitter.com/hBrLR389a3
— Sumeet Gahlawat (@GahlawatSumeet) July 6, 2019
https://twitter.com/mohantysam2/status/1147695654208098304
Ye four ka signal kya hota hain???????? pic.twitter.com/aO5cDDdmSG
— Cricket Freak (@naveensurana05) July 6, 2019
हाल ही में अनुष्का और विराट कोहली अपने-अपने काम से फ्री होकर एक दूसरे के साथ समय बिताते हुए दिखाई दिए थे. वहीं अनुष्का की फिल्मों पर चर्चा की जाए तो वे आखिरी बार आनंद एल राय की फिल्म जीरो में नजर आई थीं. फिलहाल वे अभी किस प्रोजेक्ट पर काम कर रही हैं, इसका कोई खुलासा नहीं हुआ है.
आखिर किस वजह से पति शाहिद की फिल्म ‘कबीर सिंह’ की सक्सेस पार्टी में शामिल नहीं हुईं मीरा, जानें