अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) इन दिनों बतौर एक्टर भले ही नज़र ना आ रही हो, लेकिन प्रोड्यूसर के तौर पर वह काफी सक्रिय हैं। पहले अनुष्का शर्मा अमेज़न प्राइम वीडियो पर वेब सीरीज़ ‘पाताल लोक’ लेकर आईं जिसे दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया गया। इसके बाद अब वह जल्द ही दर्शकों के लिए नेटफ्लिक्स पर फ़िल्म ‘बुलबुल’ (Bulbbul) लेकर आ रही हैं। फ़िल्म का ट्रेलर रिलीज़ कर दिया गया है, जो थ्रिलर और हॉरर पैक्ड है।
यह भी पढ़े: Salman Khan और Karan Johar के खिलाफ पटना में हुई FIR दर्ज
बुलबुल (Bulbbul) का ट्रेलर हॉरर, एक्शन और थ्रिलर से भरा हुआ हैं। ‘घोस्ट स्टोरीज़’ और ‘बेताल’ के बाद यह नेटफ्लिक्स का ऐसी किसी फ़िल्म या सीरीज़ का तीसरा प्रयास है। हालांकि, बुलबुल का ट्रेलर काफी रोचक और रहस्मयी लग रहा है। ट्रेलर में बुलबुल और सत्या नाम के दो किरदारों की कहानी दिखाई गई है। कहानी काफी पुराने समय, मतलब हवेलियों और डोलियों के समय पर आधारित है। बुलबुल सत्या से प्यार करती है। लेकिन बचपन में ही उसकी शादी महेंद्र से करा दी जाती है। हालांकि, इसके बाद भी लंबे समय तक बुलबुल और सत्या मिलते रहते हैं। एक दिन सत्या चला जाता है। जब वह पांच साल बाद लौटकर आता है, तो हवेली पूरी तरह बदल चुकी होती है। कोई चुड़ैल या आदमी सबको मार रहा है। महेंद्र भी मारा गया है। अब सत्या को इन सबसे निपटना है। लेकिन यह सब इतना आसान नज़र नहीं आ रहा है।
यह भी पढ़े: Sushant Singh Rajput और Yash Raj Films के कॉन्ट्रैक्ट की पुलिस ने की मांग
बात करें फिल्म के कलाकारों की तो तृप्ति डिमरी फ़िल्म की लीड रोल यानी बुलबुल का किरदार निभा रही हैं। तृप्ति इससे पहले लैला मजनू जैसी फ़िल्मों का हिस्सा रह चुकी हैं। वहीं, एक्टर राहुल बोस बुलबुल के पति महेंद्र का किरदार निभा रहे हैं। तृप्ति के साथ अविनाश तिवारी भी इस फ़िल्म में नज़र आएंगे। ये दोनों इससे पहले लैला मजनू में एक साथ स्क्रीन शेयर कर चुके हैं। वहीं, अविनाश बुलबुल से पहले ‘घोस्ट स्टोरीज़’ का भी हिस्सा रह चुके हैं। वह करण जौहर वाले पार्ट में नज़र आए थे।