अनुराग ने बताई अपनी दर्द भरी कहानी, सुन गदगद हुआ मन

0
124

सिंगर Anurag Maurya का गाया गाना ‘Kaisi Hai Yeh Kahani’ हाल ही में यूट्यूब पर रिलीज हुआ। रिलीज के बाद से गाने को अब तक कई ज्यादा व्यू मिल चुके हैं। गाने की खासियत ये है कि यह बिना शर्त के प्यार की भावना को उजागर करता है। गीत में ये जाहिर किया गया है कि ये सब मेरे बारे में नहीं बल्कि हमारे बारे में है। इस खूबसूरत गाने में प्यार के अलग-अलग रूपों को दिखाया गया है। 

यह भी पढ़े : पहाड़ों की मिसाल बनी रेखा पांडे, पहली महिला टैक्सी ड्राइवर बन पेश की मिसाल

Anurag Maurya के मुताबिक, प्रेम की भावना आजकल फिल्मों या म्यूजिक वीडियो में आमतौर पर एक पुरुष और महिला के बीच ही दिखाई जाती है, लेकिन उसका मतलब इससे कहीं ज्यादा विस्तृत और गहरा है।
– जैसे इस गीत के बोल हैं- कैसी है ये कहानी ,बिता हुआ कल जो आए कभी न , यादों को तेरी में संभाले जी रहा ।
इस खूबसूरत गाने को Zuhaib Khan ने ही लिखा है, जबकि म्यूजिक से भी Zuhaib Khan ने सजाया है यह गाना यूट्यूब पर तेजी से पॉपुलर हो रहा है। क्यों की यह गहरे प्रेम की कहानी है l

यह भी पढ़े : भोजपुरी अभिनेत्री आकांक्षा दुबे की वाराणसी में मौत,परिजनों को हत्या का संदेह।

Anurag Maurya के गाने में प्यार की भावना को अलंकारों से मुक्त रखा गया है। Anurag Maurya के मुताबिक, इस गाने के भाव को वे सरल रखने के साथ प्रभावशाली भी बनाना चाहते  थे ज। यह  गीत अपने प्यार को एक्सप्रेस करने का सबसे बेहतरीन जरिया है। अगर आप का भी प्यार खो चूका है और उसे याद दिला कर प्यार को दुबारा पाना चाहते है तो आप अपने प्रेमी के लिए यह गीत गा सकते है l साथ ही आपको बता दें की अनुराग के इस गीत को JST FILMS के बैनर तले जारी किया गया है l

यहां ले दर्द भरे प्रेम गीत का आंनद =

हिलीवुड न्यूज़ की ताजातरीन जानकारियों के लिए जुड़े रहिए साथ ही वीडियो रिव्यु एवं अन्य जानकारी यूट्यूब पर भी देखिए