कलर टीवी पर प्रसारित होने वाले रियल्टी शो बिग बॉस के 17वें (BIg Boss 17) में बॉलीवुड स्टार सलमान खान के साथ इस बार उत्तराखंड के युवा बाबू भैया भी दिखाई देंगे। अठूरवाला निवासी अनुराग डोभाल उर्फ बाबू भैया एक मोटो-ब्लॉगर है।
यह भी पढ़ें: PM मोदी ने लिखा ‘गरबा’ सॉन्ग, इस गायिका ने दी आवाज
बाबू भैया ने मोटो ब्लॉगिंग के क्षेत्र में करिअर वर्ष 2018 में शुरू किया था। उनके यूट्यूब चैनल the uk07 rider में 71 लाख से अधिक सब्सक्राइबर हैं, जबकि इंस्टाग्राम में 51 लाख से अधिक फॉलोअर हैं। कलर टीवी पर प्रसारित होने वाले चर्चित रियलिटी शो बिग बॉस से बाबू भैया को काफी समय पहले ऑफर आया था। इसके बाद वह काफी समय से तैयारी कर रहे थे।
यह भी पढ़ें: प्रेम की याद में दुःखी हुई अनिशा, सभी हुए भावुक
बाबू भैया ने बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के साथ बीते दिन 15 अक्टूबर को बिग बॉस के शो में एंट्री ली है। बिग बॉस-17 में बाबू भैया के अलावा 15 अन्य बड़े-बड़े कलाकार प्रतिभाग कर रहे हैं। बता दें, कि अनुराग को टैटू का शौक है। उन्होंने अपनी पूरी बॉडी पर टैटू बनवाए हैंऔर वो गर्दन पर बने बकरी के टैटू को फ्लॉन्ट करते दिखे। इसके अलावा घर में एंट्री लेने से पहले अनुराग ने सलमान खान के साथ व्लॉग शूट किया और दोनों ने हुड हुड दबंग का हुक स्टेप भी किया।