अनुराधा निराला की आवाज ने मात्र 5 मिनट मे घूमाया पूरा उत्तराखंड

0
अनुराधा निराला की आवाज ने मात्र 5 मिनट मे घूमाया पूरा उत्तराखंड

देव भूमि’ के नाम से प्रसिद्ध उत्तराखंड अपनी खूबसूरती, शांत वातावरण और मनमोहक दृश्यों के लिए जाना जाता है, जिसकी खूबसूरती को समय समय पर यहां के गायक अपने गीतों मे पिरोते रहते हैं, इसी कड़ी में ऐसा ही एक गीत इन दिनों हमारे बीच हाजिर हुआ है, जिस गीत को देख आपको सम्पूर्ण उत्तराखंड के दर्शन हो जाएंगे, जिसके बारे हम आगे आपको विस्तार से बताएंगे.

यह भी पढ़ें: इस दमाद को पड़ी ‘ससर्वाड़ी’ की आन, मजेदार वीडियो खूब हो रहा वारयल

जख देवतों का असान, वक्खी डोल दमो मंडाण

मेरू गांव छ वे पहाड़ा, पहाड़ी मेरी पछाण

आणो जाणों रयां रे मेरी रौतूलो मुलुक

यहां बात हो रही हिमाद्री फिल्म्स के बैनर तले रिलीज हुए नए गीत जख देवतो का आसन की जिसे अपने सुमधुर शब्दों से लिपिबद्ध किया है Santosh Gaur ने, वा अनुराधा निराला की खूबसूरत आवाज में पहाड़ की खूबसूरती को बताया गया है, जिसका मंत्रमुग्ध कर देने वाला संगीत सागर शर्मा ने तैयार किया है, इन जबरदस्त कलाकारों के मिश्रण के चलते इस गीत ने बेहद कम समय में अच्छी लोकप्रियता हासिल कर ली है, जितने सुंदर इस गीत के बोल हैं उतना ही सुंदर इसका चित्रण किया गया है जो सभी को खूब भा रहा है.

यह भी पढ़ें: रिलीज होते ही दर्शकों के ‘ज्यू पराण’ में बसा यह गीत, वीडियो देखने की मची होड़

पूरे गीत का फिल्मांकन बहुत ही बेहतरीन तरीके से किया गया है, गीत में उत्तराखंड के अध्यात्म, धार्मिक एवं प्राकृतिक पर्यटन के साथ साथ संपूर्ण उत्तराखंड के सौंदर्य को दर्शाया गया है, पहली ही नजर में देखने और सुनने में गीत अपने मूल के साथ दर्शकों के दिलोदिमाग पर छा रहा है, गीत में उच्च हिमालयी क्षेत्र और यहां के जीवन के अदभुत दर्शन होते हैं, अगर आपको भी उत्तराखंड के संपूर्ण दर्शन सिर्फ 5 से 5:30 मिनट में करने हैं तो आप इस गीत को जरूर देखें.

यह भी पढ़ें: प्रियंका की रंगीली पिछोड़ी ने मचाया तहलका, रिकॉर्डतोड़ व्यूज के साथ ट्रेंड कर रहा गीत

इस गीत के वीडियो में Vandana sundriyal मुख्य किरदार में नजर आई, गीत का फिल्मांकन Bablu Jangali, Shubham Negi ने किया है, निर्देशन का कार्य अरविंद नेगी ने किया, मोहित कुमार द्वारा गीत का संपादन किया गया है, तो वहीं नीलिमा मिश्रा वा प्रकाश मिश्रा इसके प्रोड्यूसर रहे हैं.

यहां देखें इस खूबसूरत गीत की पूरी झलक:

उत्तराखंड संगीत एवं फिल्म जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।

 

Exit mobile version