दर्शकों की फेवरेट जोड़ी का एक और वीडियो रिलीज़ !अजय सोलंकी बने दिव्या नेगी के सोना।

2
1248

उत्तराखंड संगीत जगत की सबसे सुपरहिट जोड़ी मानी जाने वाली जोड़ी अजय सोलंकी और दिव्या नेगी का एक और वीडियो गीत रिलीज़ हो चुका है,बेबी सोना वीडियो में ड्रामा भी है तो रोमांस भी जो दर्शकों को खूब पसंद भी आ रहा है। 

another-video-release-of-the-favorite-couple-of-viewers-ajay-solanki-became-divya-negis-sona

अनिशा रांगड़ और मोहन बिष्ट की आवाज में रिकॉर्ड हुआ बेबी सोना वीडियो फॉर्मेट में रिलीज किया गया है,इसे शैलेन्द्र शैलू ने संगीत से सजाया है,और मिक्सिंग मास्टर A VIRUS (दून स्टुडियो) से किया गया है। बेबी सोना वीडियो को उत्तराखंड के प्रसिद्ध निर्देशक विजय भारती ने अलग अंदाज में निर्देशित किया है।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड बना बॉलीवुड का शूटिंग डेस्टिनेशन गिन्नी वेड्स सनी फिल्म के ट्रेलर में दिखी झलकियां !

बेबी सोना वीडियो में उत्तराखंडी दर्शकों की पसंदीदा ऑन स्क्रीन जोड़ी अजय सोलंकी और दिव्या नेगी नजर आए,वीडियो परिकल्पना बेहद शानदार रची गई है,वीडियो में विकेश बाबू ने डॉन की भूमिका निभाई जो कि दिव्या के पापा के किरदार भी हैं और अजय सोलंकी विकेश बाबू के ड्राइवर बने हैं,लेकिन कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब अजय और दिव्या को प्यार हो जाता है।

यह भी पढ़ें: पारम्परिक झोड़ा नृत्य को दिखलाता कुमाउँनी छुपक्या बांज वीडियो गीत हुआ रिलीज़ ! दर्शकों को खूब भा रहा ये वीडियो !

एक डॉन की बेटी ड्राइवर को ही अपना दिल दे बैठी ये बात विकेश डॉन को बिल्कुल भी हजम नहीं हुई,आगे की कहानी अभी बाकी है जिसका दर्शकों को भी इन्तजार है,कुल मिलाकर विजय भारती ने कुछ अलग दिखाने का प्रयास किया है जो दर्शकों को बहुत पसंद भी आ रहा है,डायलॉग और कहानी से तो वीडियो को पूरे अंक मिलने चाहिए,अब आगे क्या होगा इसका इंतजार जरूर करना होगा। वहीँ बैकग्राउंड संगीत में अमित वी कपूर के संगीत ने वीडियो को और भी जानदार बना दिया।फिल्मांकन एवं संपादन का कार्य देवेंद्र नेगी ने किया है।

यह भी पढ़ें:  लोकगायक दर्वान नैथवाल ने की माँ नंदा के धर्म भाई लाटू की संगीतमय स्तुति ! आज भी वाण गाँव में विरजामन हैं लाटू देवता !

मोहन बिष्ट और अनिशा रांगड़ की आवाज में पहले भी कई गीत सुपरहिट हो चुके हैं ,जिनमें बोल बामणी और मेरी जोगणी काफी चर्चाओं में रहे,और अब बेबी सोना गीत भी उसी राह पर अग्रसर है।

देखिए आप भी बेबी सोना वीडियो।

हिलीवुड न्यूज़ की सभी ख़बरें यूट्यूब पर भी देखिए।