उत्तराखंड में अपने गीतों से लाखों दिलों पे बसने वाले इंदर आर्या (INDER ARYA) का जब भी कोई नया गीत आता है, तो उनके चाहने वालें खुशी से मानो झूम उठते हैं। इनके गाने लोगों को खूब पसंद आते हैं, अपने गीतों से लोगों को एंटरटेन करने वाले है इंदर आर्या का अब नया गीत रिलीज हो गया है, जिसका टाइटल “पहाड़ो में चर्चा (PAHADON ME CHARCHA )” रखा गया है, जिसे Inder Arya के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर देखा वा सुना जा सकता है।
Read this also: AIIMS: महिला चिकित्सक से छेड़खानी मामले की जांच करेगी एसआईटी, आज होंगे आरोपी के बयान
दरअसल, अपने इस नए गाने से इंदर आर्या (INDER ARYA) ने एक बार फिर सभी के दिलों को जीत लिया है, जिसका अंदाजा आप इससे लगाए कि हर दूसरे मिनट इस गाने पर व्यूज की गिनती बढ़ती जा रही है और इंदर आर्या जिनके गीतों को सोशल मीडिया पर स्पेशल अटेंशन मिलता है वो उनके इस गाने को लेकर भी देखने को मिल रहा है। Aryan annu के लिखे इस गाने को इंदर की आवाज ने और भी शानदार बनाया जिसका शनादर म्यूजिक Ashwajeet Singh के द्वारा तैयार किया गया है।
Read this also: ईरान के राष्ट्रपति रईसी का हेलिकॉप्टर क्रैश में निधन, विदेश मंत्री समेत 9 सवार भी मारे गए
वहीं अगर आप इंदर आर्या के फैन हैं तो आपने जरूर नोटिस किया गया है कि उनके अक्सर गीतों से पहाड़ी लड़कियों की साज सज्जा को दिखाया जाता है, और अपने पहाड़ के कल्चर को प्रमोट किया जाता है। बस वही कॉन्सेप्ट आपको उनके इस गाने में भी दिखेगा बस अंदाज हमेशा की तरह अलग होगा। साथ ही मुबारक और काव्या की जबरदस्त एक्टिंग दर्शकों को अपना दीवाना बना रही है, और यह कहना भी गलत नहीं होगा कि अब एक बार फिर इन्दर आर्य की धूम सोशल मीडिया पर अपनी रफ्तार बनाए हुए है।