एक तरफ सोशल मीडिया लोगों को अब बेहद करीब ले आया है, तो वहीं दूसरी तरफ इसने लोगों को रातों-रात फेमस करने का भी काम किया है, यही वजह है कि हर दिन कई नए चेहरे अपने चाम के बदौलत वायरल होने में भी कामयाब रहते हैं, ऐसा ही कुछ उत्तराखंड के अवीनाश राणा को लेकर भी देखने को मिला जिन्होंने सोशल मीडिया पर भले ही मजे मजे में एंट्री ली हो लेकिन आज अपने टैलेंट के चलते उन्होंने सभी के दिलों मे जगह बना ली है, उनके हर गीत को दर्शक अपना बेशुमार प्यार देते हैं जो जलवा उनके नए गीत को लेकर भी बरकरार दिखा.
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड के सैनिकों को इंदर आर्य का सलाम, दिल छू रहा वीडियो
उत्तराखंड म्यूजिक में न तो गीतकारों की कमी है और ना ही कलाकारों की आय दिन जबरदस्त डीजे सॉन्ग यहां रिलीज किए जाते हैं लेकिन दर्शकों को जो अपनी धुन पर थिरकाए वह महीने में कभी कबार ही होता है, जो उत्तराखंड के युवा गायक अवीनाश राणा के गीतों को लेकर देखा जाता है, यही वजह है कि अवीनाश भले ही वापसी में लंबा समय लेते हों लेकिन उनके फैंस के दिलों में उनके प्रति प्यार तस का मस बना रहता है, जिस बात का सबूत उनका नया गीत बना.
यह भी पढ़ें: गजेंद्र राणा का नया गीत हुआ वायरल, लोगों के दिल को छू रहे गीत के बोल
उनके नए गीत BABA BADI MAST को उनके ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है, अपने टाइटल की तरह अवीनाश का यह गीत भी बेहद मस्त है, छोरी चंद्रा जैसे हिट गीत देने वाले अवीनाश का यह गीत भी बवाल मचा रहा है, गीत को मिल रही प्रतिक्रियाएं बता रही हैं कि इस गीत को दर्शक कितना पसंद कर रहे हैं, सुनील रावत के लिखे इस गीत की वीडियो में Avinash Rana और Smriti Paul मुख्य किरदार में दिखे जिनकी अदाकारी ने इस गीत को और भी बेहतरीन बनाया.
यह भी पढ़ें:रंगीली धाना वीडियो रिलीज़,कलाकारों की एक्टिंग के साथ ही कांसेप्ट भी शानदार।
मोहित गुसांई द्वारा निर्देशित इस गीत को अमित डोरेमॉन की कोरियोग्राफी में तैयार किया गया है, तो वहीं Yash Chaudhary इसके प्रोड्यूसर रहे हैं.
यहां देखें पूरा वीडियो:
उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।