इंदर आर्या का एक और हिट गीत सोशल मीडिया पर सुपरहिट

0
368
उत्तराखंड में अपने गीतों से लाखों दिलों पे बसने वाले इंदर आर्या का जब भी कोई नया गीत आता है, तो उनके चाहने वालें खुशी से मानो झूम उठते हैं। इनके गाने लोगों को खूब पसंद आते हैं, अपने गीतों से लोगों को एंटरटेन करने वाले है इंदर आर्या का अब नया गीत रिलीज हो गया है, जिसका टाइटल “Dhol Damu ढोल दमाऊ” रखा गया है, जिसे Inder Arya के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर देखा वा सुना जा सकता है। 

यह भी पढ़ें: इस घागरी के दीवाने हुए दर्शक, क्या आपने देखा

अपने इस नए गाने से इंदर आर्या ने एक बार फिर सभी के दिलों को जीत लिया है, जिसका अंदाजा आप इससे लगाए कि हर दूसरे मिनट इस गाने पर व्यूज की गिनती बढ़ती जा रही है, इंदर आर्या जिनके गीतों को सोशल मीडिया पर स्पेशल अटेंशन मिलता है जो उनके इस गाने को लेकर भी देखने को मिल रहा है, Mannu Pahadi के लिखे इस गाने को इंदर की आवाज ने और भी शानदार बनाया जिसका शनादर म्यूजिक DJ A VIRUS के द्वारा तैयार किया गया है।

यह भी पढ़ें: अल्मोड़ा के केवल जोशी को राष्ट्रपति से मिलेगा गोल्ड मेडल

अगर आप इंदर आर्या के डाई हार्ट फैन हैं तो आपने जरूर नोटिस किया गया है कि उनके अक्सर गीतों से पहाड़ी लड़कियों की साज सज्जा को दिखाया जाता है, और अपने पहाड़ के कल्चर को प्रमोट किया जाता है।  बस वही कॉन्सेप्ट आपको उनके इस गाने में भी दिखेगा बस अंदाज थोड़ा अलग होगा, जहां  “himani koranga” को प्रॉपर कुमाऊंनी एटायर में अपने साथ ठुमका रहे हैं, और इन दोनों के ठुमको को पुरे गीत में दिखाया गया है, गाने में हमेशा की तरह हिमानी अपनी अदाओं से दर्शकों को अपना दीवाना बना रही है, यानि की हिमानी का अभिनय वा इंदर आर्या की जबरदस्त गायिकी के चलते यह गीत रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर अपनी रफ्तार बनाए हुए है।

यहां सुने  =

उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।