केशर-अनिशा के नाम एक और हिट, व्यूज के मामले में नए गीत का तगड़ा उछाल

0
केशर-अनिशा के नाम एक और हिट, व्यूज के मामले में नए गीत का तगड़ा उछाल

अनिशा रांगड़ और केशर पंवार उत्तराखंड संगीत जगत की हो बेमिशाल जोड़ी है जिन्होंने अपनी आवाज में कई सुपर-डुपर हिट गीत हमको दिए हैं और आज उनकी की इस लिस्ट में एक औऱ गीत का नाम दर्ज हो गया है, जिस गीत ने कम समय में चौंका देने वाले व्यूज के आंकड़े अपने नाम कर दिए हैं.

यह भी पढ़ें: रिलीज होते ही दर्शकों के दिलो- दिमाग पर छाया यह पहाड़ी गीत, आपने सुना ?

हिट गढ़वाली गीतों की बात करें तो उनमें अधिकतर गीत अनिशा रांगड़ वा केशर पंवार के होंगे, हर दूसरे दिन उनका कोई ना कोई गीत रिकॉर्ड बना जाता है, उसी तरह उनका हाल ही में रिलीज हुआ गीत झुमकी भी साबित हुआ जिसने कम समय में अच्छी लोकप्रियता हासिल की, इंस्टाग्राम की हर दूसरे वीडियो पे बस इसी गीत का बोलबाला देखने को मिला, जिसके चलते इस गीत ने व्यूज के मामले में अच्छी पकड़ बनाई, गीत को अब तक मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है.

यह भी पढ़ें: संजू और उर्मिला की आवाज का चला जादू, नए गीत का सोशल मीडिया पर अच्छा माहौल

chakhuli films  ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से इस गीत को रिलीज किया गया है, वीडियो की बात करें तो इसमें अजय सोलंकी के साथ प्राची पंवार की जोड़ी मुख्य किरदार में दिखी, वहीं आपको बताते चले इस गीत का फिल्मांकन एवं संपादन दीपक सिंह रावत ने किया है, इंडस्ट्री मे काफी लंबे समय से अपने काम से सभी के दिलो पर राज करने वाले विजय भारती की जबरदस्त डायरेक्शन में इस गाने को तैयार किया गया है, जालम सिंह नेगी द्वारा इसे प्रोड्यूस किया गया है.

यहां देखें पूरा वीडियो:

उत्तराखंड संगीत एवं फिल्म जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।

Exit mobile version