फ्योंलड़िया’ फेम लोकगायक किशन महिपाल जिन्होंने उत्तराखंड संगीत को वो दिशा दी है जो यहां के संगीत को नई पहचान दिलाने के लिए जरूरी है, उनके गीतों में उत्तराखंड की संस्कृति का आर्द्र रूप रहता है यही कारण है कि लोगों को उनके गीत खूब भाते हैं, कई हिट गीत अपने नाम करने वाले किशन महिपाल का एक और गीत इन दिनों इस कदर लोकप्रियता बटोर रहा है कि उसके आगे सभी गीत मानो फिके पड़ गए हों.
यह भी पढ़ें: मनोज आर्य के गीतों ने मचाया धमाल,अरे दाज्यू रिलीज़ होते ही बटोर रहा सुर्खियां।
किशन महिपाल के कई ऐसे गीत हिट रहे हैं, जिनका कोई मुकाबला नहीं है जिन्हें देख हर किसी के मुंह से बस वाह की आवाज निकलती है, इन्हीं गीतों में अब उनका हाल ही में रिलीज हुआ घुघुती 2 गीत भी शामिल हो गया है, हालांकि किशन महिपाल ने घुघुती के पहले पार्ट से भी लोगों के दिलों को जीत लिया था, इस गीत ने उनको एक पहचान दी है ऐसे में गीत के पार्ट 2 को रिलीज करके किशन ने अपने चाहने वालों को खुश किया, इस भाग को भी काफी जनप्रियता हासिल हो रही है जिसका अंदाजा आप इसके तबड़तोड़ आंकड़ों को देखकर लगा सकते हैं, जिसे लेकर किशन महिपाल ने भी पोस्ट साझा कर सभी का धन्यावाद वा प्यार बनाए रखने की बात कही है.
यह भी पढ़ें: रिलीज होते ही हिट हो गया सूर्यापाल का ये गीत, लाखों बार देखा गया वीडियो
घुघुती 2 को उन्हीं के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से जारी किया गया था, हाल ही में रिलीज हुए इस गीत ने व्यूज के मामले में बड़ा उछाल मारा है, मिलियन से ज्यादा दर्शक अब तक इस गीत का लुफ्त उठा चुके हैं, जो सिलसिला लगातार बना हुआ है, बता दें ‘घुघुती’ पार्ट 2 के शानदार लिरिक्स अनिल रतूड़ी द्वारा लिखें गए हैं जबकि गीत में झूमा देने वाले Ranjeet Singh के संगीत में Gaurav Rajput और Goldy की बेहतरीन रिदम सुनने को मिली है.
यह भी पढ़ें: मोहन बिष्ट का नया म्यूजिक वीडियो रिलीज़,कलाकारों की एक्टिंग आपका दिल जीत लेगी।
चैत के महीने में सभी के मन के भावों को वा उत्तराखंड की संस्कृति और यहां के लोगों की मासुमियत को बयां करते उनके इस गीत में युवा कलाकार Sohan Chauhan, Shubh Chandra, Bharat Shah, Shivani Bhandari, Ayushi Juyal वा बाल कलाकार Love Juyal का शानदार अभिनय देखने को मिला, जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया.
यहां देखें पूरा वीडियो:
उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।