अंकिता भंडारी हत्याकांड कों लेकर हाई कोर्ट नें सुनाया फैसला l कोर्ट ने अंकिता भंडारी हत्याकांड कों लेकर फैसला सुनाया। हाईकोर्ट ने हत्याकांड की CBI जाँच वाली याचिका कों ठुकराया है। हाईकोर्ट ने SIT जाँच पर अपना विश्वास जताया है।
Read this also : ड्रीम 11 में एक हफ्ते में टीम बनाकर जीत ली मोटी रकम, खुशी से झूम रहें परिजन
आपको बता दें कि अंकिता भंडारी हत्याकांड की जाँच CBI से कराने की मांग की गई थी। कोर्ट ने इस याचिका ख़ारिज कर दिया है। ये याचिका पत्रकार आशुतोष नेगी ने लगाई थी। इससे पहले 26 नवम्बर को फैसले को रिजर्व कर दिया गया था और आज हाई कोर्ट ने सीबीआई जांच की याचिका ख़ारिज कर दी। हाईकोर्ट ने SIT की जाँच को सही बताया और ये भी कहा की इस मामले में CBI जाँच की जरुरत नहीं हैं l
Read this also : धोनी के नाम पर हुआ बड़ा फर्जीवाड़ा, पुलिस के हत्थे चढ़े 5 शातिर ठग