अंकित चंखवाण का नया गीत ‘रीति रिवाज’ रिलीज़, अजय सोंलकी ने खींचा दर्शकों का ध्यान

0
467
अंकित चंखवाण का नया गीत 'रिति रिवाज' रिलीज़, अजय सोंलकी ने खींचा का दर्शकों ध्यान

उत्तराखंड के सौंदर्य एवं परंपरा संस्कृति की झलक दिखलाते गीत प्यारु मुलुक से फेम में आए जौनसार के युवा गायक अंकित चंखवाण का नया गीत ‘रीती रिवाज’ यूट्यूब पर वीडियो फॉर्मेट में रिलीज़ हुआ है,जिसको Pahadi Music Junction के यूट्यूब चैनल द्वारा जारी किया गया है l जिसने रिलीजिंग के बाद से ही सोशल मिडिया पर खूब धमाल मचाना शुरू कर दिया है l

यह भी पढ़े  : बोखठिया मारने के बाद भी नहीं सुधरी यह ब्वारी, ब्यो करने के बाद हुआ यह हाल

रीति रिवाज ऐसी परंपराएँ या संस्कार हैं जो पीढ़ी दर पीढ़ी मानव जातियों में चले आए हैं। इनका संबंध दैनिक चर्या या जीवन की प्रमुख घटनाओँ से होता है। कभी कभी ये धर्म और त्योहार का भी हिस्सा होते हैं। और अंकित के इस गीत में अपने धर्म और त्योहारों की ही बात की है l अंकित चंखवाण अपने गीतों से उत्तराखंडी संगीत जगत में अपनी विशेष पहचान रखते हैं।एक ओर जहाँ युवा गायक जल्दी लोकप्रियता के चक्कर में बेमतलब के गीत बनाते हैं वहीँ जौनसारी गायक अंकित चंखवाण के गीतों में उत्तराखंड की झलक दिखती है,जितनी सुन्दर इनकी गायन शैली है उतने ही निपुण ये गीतों की रचना करने में भी हैं।

यह भी पढ़े  : संजू सिलोड़ी का जलवा बरकरार, नए गीत ‘बैरागी’ का वीडियो हो रहा वायरल

अंकित चंखवाण ने अपने इस गीत में जौनसारी रीती रिवाज को बखूबी दिखाया है उन्होंने अपने गीत के माधयम से दर्शकों को यह बताया है की जौनसार में किस प्रकार 12 महीनों में आने वाले हर त्योहारों का कितना महत्व है और किस प्रकार मनाया जाता है l वही उनके इस गीत को अपने पर उतार कर दर्शकों के समझ पेश करने वाले उत्तराखंड म्यूजिक इंडस्ट्री के बेहतरीन कलाकार Ajay Solanki और Ravita Shah की खूबसूरत जोड़ी रही है जिन्होंने इस गीत में गजब का डांस और एक्ट किया है l जो की दर्शकों को खूब पसंद आया है l

यह भी पढ़े  : सात लाख के पार पहुंचा अनिशा का रंगीला दुपट्टा

वही बात करें गीत में दिए सहयोग की तो उनके इस गीत को Sanjay Rana ने अपने मनमोहक संगीत से सजाया है l साथ ही वीडियो का फिल्मांकन Vijay Nautiyal & Radhe Nautiyal के द्वारा किया गया है l जबकि उनके इस गीत के Producer Murari Gaur और Ujjawal Gaur रहें है l

उत्तरखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ से यूट्यूब पर भी जुड़िए।