उत्तराखंड के युवा गायक अंकित चंखवाण(Ankit Chankhwan) और युवा गायिका बबली उनियाल (babali uniyal ) की आवाज में नया गीत ‘माथा मा बिंदुली’ (matha ma binduli ) रिलीज हुआ है, यह वीडियो Pahadi Music Junction के बैनर तले रिलीज किया गया है जिसे दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है l
यह भी पढ़े : टिहरी की ये नथ आपकी खूबसूरती में लगाती है चार चांद, दुनियाभर में है यह मशहूर
आपको बता दें की हाल ही में रिलीज हुए नए गीत पर दर्शक झूम रहें है और यह गीत कोई और नहीं बल्कि युवा गायक अंकित चंखवाण(Ankit Chankhwan) की मधुर आवाज में गाया गीत है जिसने युवा दिलों की धड़कनों को और भी बढ़ा दिया है और इस गीत में उनका साथ उत्तराखंड की उभरती हुई गायिका बबली उनियाल ने दिया है l दोनों संगीतकारों ने गीत में जबरदस्त ताल मेल बैठाया जो की दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है l
यह भी पढ़े : आशीष चमोली हुए रूचि की माया के शिकार, कुछ इस तरह किया प्रेम का इज़हार
वही गायकों ने तो गीत में अपनी जुगलबंदी से रंग जमाया ही है लेकिन साथ ही साथ गीत को नखरीले अंदाज में पेश करके दर्शकों को गीत का दीवाना बनाने का कार्य उत्तराखंड के जाने माने कलाकार संजू सिलोड़ी ( sanju silodi )व कंट्रोवर्सी क़्वीन नताशा शाह (natasha shaah ) ने किया है l आपको बता दें की दोनों कलाकारों की जोड़ी को एक साथ हर एक गीत में पसंद किया जाता है और यह जोड़ी साथ में काफी शानदार भी लगती है वही जोड़ी भी दर्शकों का ख्याल खूब रखती है और उनके पसंद का अभिनय गीत में पेश करती है l
यह भी पढ़े : अंजलि रमोला की मधुर आवाज में गाई जा रही है राकेश पंवार की जीवनकथा, दर्शक हुए भावुक
और बात करें गीत में दिए साथ की तो इस गीत के Director Sandy Gusain व D.O.P का कार्य Sumit Benz Euro के द्वारा संभाला गया जबकि गीत को Edit & Design Jaydev Minan ने किया और गीत के Producer: Murari Gaur और Ujjawal Gaur रहें है l वही यह गीत माथा मां बिंदुली प्यार और रिश्तों के बारे पर आधारित है । यह गाना एक ऐसी महिला के नजरिए से गाया गया है जो प्यार में है और शादी करने की सोच रही है। वीडियो प्यार के विभिन्न चरणों पर प्रकाश डालता है और यह समय के साथ कैसे बदल सकता है यह सब इस गीत में दिखाया गया है जो की दर्शकों को खूब भा रहा है l
यहां सुने पूरा गीत
उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।