अंकित और आरती ने की रिस्ते की नई शुरूआत, बधाईयों का लगा तांता

0
अंकित और आरती ने की रिस्ते की नई शुरूआत, बधाईयों का लगा तांता

हिलीवुड के चॉकलेट बॉय कह जाने वाले अंकित ने इन दिनों अपनी एक वीडियो से सभी लड़कियों के दिलों को तोड़ दिया है, अब आप जरूर सोच में पड़ गए होंगे की हम ऐसा क्यों बोल रहे हैं, तो चलिए अपने इस पोस्ट में आगे आपको विस्तार से बताते हैं आखिर ये पूरा लोचा है क्या.

यह भी पढ़ें: रिलीज होते ही धमाल मचा रहा MR.UK का न्यू सॉन्ग RIDE IT, इंटरनेट पर कर रहा ट्रेंड

अपने अभिनय से तो अंकित रावत(ANKIT RAWAT) ने खूब नाम कमाया ही है, इसी के साथ ही उनकी क्यूट पर्सनेलिटी ने भी कई लड़कियों को अपना दीवाना बना रखा है, लेकिन उनके सोशल मीडिया पर ट्रेंड हो रहे एक वीडियो ने तो एक पल में इन सभी लड़कियों के दिल तोड़ दिए, दरअसल वायरल वीडियो में अंकित रावत और आरती टम्टा को नए रिस्ते की शुरूआत करते हुए दिखाया गया है, जिसे देख उनकी सभी फैंस हैरान हैं, जाहिर सी बात है अपने क्रस को यूं देखकर तो सभी को दुख होता ही है, खेर आपको ज्यादा परेशान न करते हुए हम आपको बता दें कि दुखी होने की कोई बात नहीं है,  यह वीडियो अंकित के न्यू सॉन्ग मेेरे साजन का है, जिसमें यह सब फिल्माया गया है, जिसे डायरेक्ट और प्रोड्यूस नवनीत तोमर द्वारा किया गया है.

यह भी पढ़ें: संता का नया वर्जन चंद्रा छोरी लुभा रही है दर्शकों का मन

उत्तराखँड के यह दोनों कलाकार अंकित रावत और आरती टम्टा(Aarti Tamta) पहली बार किसी हिंदी सॉन्ग में साथ नजर आए हैं, उनके मेरे साजन के इस न्यू ट्रैक को उनके फैंस को बेसब्री से इंतजार था, इससे पहले इस गाने का पोस्टर जारी किया गया था, जिसके बाद से ही फैंस के लिए इस गाने का इंतजार करना बेहद मुश्किल हो रहा था, जो अब खत्म हो गया है, और यकीन मानिए इस गीत ने रिलीज होने के कुछ की घंटों में सोशल मीडिया पर मानों बाढ़ ही लादी हो, लोगों ने इस गाने पर खूब रील्स बनाई, दर्शकों द्वारा इस गाने को काफी पसंद किया जा रहा है, इसी के साथ सभी अंकित और आरती की जमकर तारीफ कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें: हसीन वादियों के बीच परवान चढ़ा आशीष और श्वेता का प्यार, रोमांस करते आए नजर।

उत्तराखंड की गीतों में इस जोड़ी ने सभी का दिल जीता ही था लेकिन हिन्दी ट्रैक(Hindi Track) में भी इस जोड़ी ने कमाल कर दिया, वीडियो में अंकित और आरती की सगाईं के फंक्शन को फिल्माया गया है, दोनों साथ में इतने खूबसूरत लग रहे हैं की गीत के फिल्मांकन को देखकर तो आपको एक पल को यह सब असल में लगने लगेगा, बहरहाल वीडियों में हर बार की तरह दोनों कलाकारों ने सभी का दिल जीत लिया,वहीं आपको बता दें Mere Saajan गाने को विनीत कुमार(Vineet Kumar) और पूजा पंत(Pooja Pant) ने अपनी आवाज दी है, इसके लिरिक्स नवनीत तोमर ने लिखे हैं, जिसे जबरदस्त संगीत से यमनजीत मंगोली ने सजाया है,  इस पूरे गीत को देखने के लिए अभी INDUS FILMS के ऑफिसियल यू्टयूब चैनल पर विजिटे करें.

यहां देखें पूरा वीडियो:

उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।

Exit mobile version