उत्तराखंड की लोकप्रिय गायिका मंजू नौटियाल इन दिनों पूरे उत्तराखंड में धमाल मचा रही है, सुरेतू मामा गीत से उत्तराखंड के हर कोने में धमाल मचाने वाली मंजू नौटियाल के नए गीतों के रिलीज होनेे की अब देरी रहती है, रिलीज होते ही उनके गीतों को हजारों संख्या में लोग देखते है, जो उनकी अपार लोकप्रियता का प्रमाण देने के लिए काफी है, दर्शकों द्वारा उनकी आवाज खासा पसंद किया जाता है, और शादी पार्टियों में अब इनके गीतों की खूब डिमांड हो रही है।
यह भी पढ़े : मीना राणा की आवाज में ‘शरम कर उम्र की’ गीत हो रहा वायरल, आप भी देखें वीडियों
आपको बता दें की मंजू नौटियाल का हाल ही में नया गीत ‘अंजलि स्याली‘ रिलीज हो गया है जिसमें मंजू के साथ केशव बगियाल Keshav Bagiyal ने अपनी आवाज से सजाया है l साथ ही इस गीत को नमस्ते फिल्म्स के बैनर तले जारी किया गया है जिसकी रिलीजिंग के बाद से ही दर्शकों ने गीत पर जमकर प्रतिक्रियाएं देनी शुरू कर दी है और बेहद कम दिनों में जबरदस्त व्यूज का आकड़ा बटोर लिया है l
यह भी पढ़े : दीवान सिंह पंवार और कंचन भंडारी की जुगलबंदी में हिमुली बाना रिलीज, जमकर हो रही तारीफ
वही उनके इस गीत को प्रमोशनल वीडियो फॉर्मेट में जारी किया गया है l साथ इस बेहतरीन गीत में शानदार संगीत Manas Raj के द्वारा दिया गया है l वही इस गीत के Co-Producer Simple Ji रहें है जबकि Producer Prakash Gusain है l यह जौनसारी गीत स्याली जीजा के बीच की नटखट वार्तालाब पर आधारित है l
यहां सुने पूरा गीत
हिलीवुड न्यूज़ पर उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की ख़बरें देखिए हमारे यूट्यूब चैनल पर भी।