सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा अंजलि रमोला का नया गीत, आप भी देखें

0
529
सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा अंजलि रमोला का नया गीत, आप भी देखें
निरंतर अपने गीतों से आप लोगों के बीच बनी रहनी वाली अंजलि रमोला का एक और नया गीत रिलीज हो गया है, गीत का नाम 'लगदा मंगसीर' है, जिसे यमुनोत्री फिल्म्स से रिलीज किया गया है.

निरंतर अपने गीतों से आप लोगों के बीच बनी रहनी वाली अंजलि रमोला का एक और नया गीत रिलीज हो गया है, गीत का नाम ‘लगदा मंगसीर’ है, जिसे यमुनोत्री फिल्म्स से रिलीज किया गया है.

यह भी पढ़ें: संजू सिलोड़ी ढूढ़ रहें है अपनी बांद पहाड़न को, हुक्स स्टेप्स मचा रहें धमाल 

उत्तराखंडी गायिका अंजलि रमोला का नया गीत ‘लगदा मंगसीर’ रिलीज होते ही लोगों के बीच अपनी जगह बनाए हुए है, निरंतर अपने गीतों से आप लोगों के बीच बनी रहनी वाली अंजलि इस बार आपने चाहने वालों के लिए अपने इस खूबसूरत गीत की प्रस्तुति लेकर आई हैं, उनका यह गीत यमुनोत्री फिल्म्स के बैनर तले रिलीज किया गया है.

यह भी पढ़ें: Chori Chandra के हिट होने के बाद एक बार फिर धमाका करने को तैयार अवीनाश राणा

प्रमोशनल वीडियो फॉर्मेट मे रिलीज इस गीत के वीडियो में अंजलि हर बार की तरह अपने गीत पर झूमती नजर आ रही हैं, अपनी गीतों से दर्शकों को रिझाने वाली अंजलि के इस गीत का खुमार भी लोगो के सिर चढ़कर बोल रहा है, कौशल सिंह पंवार के लिखे इस गीत को अंजलि ने अपनी आवाज मे गाकर सभी को मदहोश किया, जिसे संगीत विनोद चौहान ने दिया है, वहीं बता दें इस गीत का फिल्मांकन एवं संपादन राहुल कठैत ने किया है, सुरेश प्रसाद ने इसे प्रोड्यूस किया है वा को- प्रोड्यूस प्रकाश गुसांई द्वारा किया गया है, अगर आपने अभी तक यह गीत नहीं देखा है तो आप नीचे दिए लिंक पर क्लिक कर गीत का आनंद ले सकते हैं.

यहां देखें पूरा म्यूजिक वीडियो:

हिलीवुड जगत स जुड़ी अन्य खबरों के लिए बने रहे हमारे यूट्यूब चैनल के साथ