उत्तराखंड की सुप्रसिद्ध गायिका अंजलि रमोला का नया गीत रिलीज हो गया है, गीत का शीर्षक बियर विहस्की रखा गया है, यह गीत बेहद मजेदार है, जिसे सुनकर आप खुदको झूमने से नहीं रोक पाएंगे.
यह भी पढ़ें: हिट उत्तरैणी कु मेला’ गीत रिलीज, कलाकारों ने जीता दर्शकों का दिल
एक से बढ़कर एक मजेदार गीतों से समय समय पर आप सभी का मनोरंजन करने वाली अंजलि रमोला, जिनके गीत कभी सभी को एक प्यारा संदेश देते हैं, तो कभी नाचने पर मजबूर कर देते हैं, उनके हर एक गीतों को दर्शकों पसंद भी करते हैं, ऐेसे मे अंजलि भी फैंस के इस मोड को बनाए रखने के लिए लगातार अपने गीतों को रिलीज करती रहतीं हैं, अब उनका नया गीत बियर विहस्की रिलीज हुआ है, जो आपकी पार्टियों की रौनक बढ़ाने को तैयार है.
यह भी पढ़ें: 1 मिलियन के पार पहुंचा संजय-अनिशा का ‘सतमंगल्या’ गीत, लगातार बन रहा दर्शकों की पसंद
अंजलि रमोला के इस गीत को नमस्ते फिल्म्स के बैनर तले दर्शकों के बीच लाया गया है, Sabbal Singh Panwar के लिखे इस गीत को अंजलि ने अपनी आवाज से और भी खास बनाया, इस पूरे गीत को डीजे पैटर्न पर तैयार किया गया है, जिसमे अंजलि की आवाज के साथ Rakesh Bhatt द्वारा तैयार संगीत ने गीत को जबरदस्त अंदाज दिया जिसकी बदौलत लोग इस गीत को खूब पसंद कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: नए गीत Hey Suwa ने चंद घंटों मे जीता लोगों का दिल, गायिकी की हो रही तारीफ
गीत को प्रोडक्शन से प्रमोशनल वीडियो फॉर्मेट मे जारी किया गया है, वीडियो मे हर बार कि तरह अंजलि अपने गीत का अंदाज लेती दिखाई दे रही हैं, उनका यही अंदाज दर्शकों को अपनी ओर खूब आकर्षित करता है, जो इस गीत मे भी साफ देखने को मिला, जारी होते ही इस गीत को अब तक हजारों लोग देख चुके हैं, और अपनी जबरदस्त प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं, वहीं आपको बताते चले कि इस गीत का फिल्मांकन एवं संपादन राहुल कठैत ने किया है, जिसे प्रकाश गुसांई वा सिंपल जी द्वारा प्रोड्यूस किया गया है.
यहां देखें पूरा म्यूजिक वीडियो:
हिलीवुड न्यूज़ की ताजातरीन जानकारियों के लिए जुड़े रहिए साथ ही वीडियो रिव्यु एवं अन्य जानकारी यूट्यूब पर भी देखिए