Doon Films Entertainment से नया गीत ‘झुमकी बौ’ रिलीज हो गया है, अपने गीतों के माध्यम से उत्तराखंड के चलित मुद्दों पर गीत लिखने वाली अंजलि रमोला ने यह गीत लिखा है, उनका यह गीत बेहद मजेदार है, जिसमें आपको नन्द भौजी की मिठ्ठी सी नोक झोंक देखने को मिलेगी.
यह भी पढ़ें: नवीन शाह और प्राची पंवार की जोड़ी ने जीता हजारों का दिल, लोग बोले गजब
उत्तराखंडी की बेहद चर्चित गायिका अंजलि रमोला का नया गीत Jhumki Bau रिलीज हो गया है, अंजलि अपने विभिन्न नई नई रचनाओं के लिए जानी जाती हैं, कभी बेरोजगारी तो कभी अन्य चलित मुद्दों को अपने गीतों के माध्यम से लोगों तक पहुंचाने वाली अंजलि के हर गीत को दर्शक खूब पसंद करते हैं और ऐसा ही कुछ उनके इस गीत को लेकर भी देखने को मिला.
यह भी पढ़ें: शादी करने के बाद इन महाशय को बनना पड़ रहा है जोगी, वजह जान कर आप भी रह जाएंगे दंग
Jhumki Bau गीत को अपनी आवाज देने के साथ ही इसके लिरिक्स भी Anjali Ramola ने लिखे हैं, इनके इस गीत को शैलेंद्र शैलू ने अपने संगीत से और भी जबरदस्त बनाया है, जिसकी मिक्सिंग मास्टरिंग का कार्य राहुल सैनी ने किया है, वहीं इसकी स्टार कास्ट की बात करें तो इसमें Aisha Siddiqui के साथ Kannu Bisht मुख्य किरदार में नजर आईं, इस गीत में दोनों नन्द भौज(भाभी) के किरदार निभा रही हैं, गीत में दोनों के बीच हो रही मिठ्ठी नोक-झोंक देखने को मिली, जिसे कहीं न कहीं दर्शकों ने खूब पसंद भी किया, इसी के साथ आपको बता दें कि इस गीत को अमित शर्मा ने फिल्माया है, वा संपादन Jaydev Minan द्वारा किया गया है.
यहां देखें पूरा गीत:
उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।