संजय संग धूम मचा रही अनिता पंवार, नया म्यूजिक वीडियो काट रहा बवाल

0
संजय संग धूम मचा रही अनिता पंवार, नया म्यूजिक वीडियो काट रहा बवाल

अनिता आर पंवार और संजय भंडरी की आवाज में नया गीत Bhawrya Bhotyani रिलीज हो गया है, आज ही इस गीत को यूट्यूब पर जारी किया गया, जिसने कुछ ही घंटों में व्यूज के मामले में इस कदर रफ्तार पकड़ी की हर कोई हक्का बक्का रह गया, इसका कारण क्या रहा ये हम आगे आपको अपने इस पोस्ट के जरिए बताएंगे.

यह भी पढ़ें: अल्मोड़ा अंग्रेज की वायरल गर्ल का नया वीडियो आया सामने, एक बार फिर जीत ले गई दिल

उत्तराखंड संगीत जगत में अपने कुछ ही गीतों से ख्याति पाने वाली अनिता आर पंवार आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है, मै छौ गढ़कुमौ की बांद, हेमुआ ईजा जैसे लोकप्रिय गीतों से जहां गायिका ने विशेष पहचान बनाई बल्कि सभी के दिलों में जगह बनाने में भी कामयाब रही हैं, उनके गीतों को दर्शक खूब पसंद करते हैं, खासकर युवा वर्ग में उनके गीतों की भारी डिमांड रहती है, इसी कड़ी में एक बार फिर अनिता अपने नए गीत के साथ आप सभी के बीच हाजिर हो गई हैं, Bhawrya Bhotyani नाम से इस गाने को उन्हीं के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल Anita R Panwar से जारी किया गया है.

यह भी पढ़ें: डीजे गीतों की होड़ में सबसे ज्यादा पसंद किया जा रहा Chori Bachna गीत, क्या आपने सुना

अनिता जिन्होंने इंडस्ट्री में एंट्री करते ही नामी गायिकों के साथ अपनी आवाज शेयर की है, अब उनके इस गीत की बात करें तो इस बार अनिता ने उत्तराखंड के रॉकस्टार संजय भंडारी के साथ अपनी आवाज का जादू चलाया है, जिसकी मिक्सिंग मास्टरिंग रोहित भंडारी द्वारा की गई है, जिसमे गयिकी के साथ प्रोडक्शन वर्क भी अनिता ने संभाला, इस गीत की लोकप्रियता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि महज कुछ ही घंटों में इस गीत को हजारों बार देखा जा चुका है.

यह भी पढ़ें: शादी सीजन में पटोला देख डोला निशांत का मन, वायरल वीडियों ने किया झंड

पहाड़ की महिला जब नथ समेत पूरी उत्तराखंडी वेशभूषा पहनती हैं तो किसी महारानी से कम नहीं लगती हैं, जिसका जिक्र इस गाने में किया गया है, इसके वीडियो में अजय सोलंकी के साथ नताशा शाह की जोड़ी देखने को मिली, और आप सभी जानते हैं कि यह जोड़ी इन दिनों इंडस्ट्री में किस तरह धमाल मचाए हुए है, जब जब यह दोनो साथ आए तो धमाल मचाया है, जो यहां भी देखने को मिला, Bhawrya Bhotyani गीत में संजय, अनिता की गायिकी और दोनों कलाकारों के बेहतरीन अदाकारी ने गीत को और भी आकर्षक बनाया है, जिसके चलते इस गीत ने कम समय में अच्छा व्यूज का आंकड़ा पार कर लिया है.

यहां देखें पूरा वीडियो: 

उत्तराखंड संगीत एवं फिल्म जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।

Exit mobile version