अनिशा की आवाज ने बयां किया जोशीमठ का दर्द, सुन रो पड़े दर्शक

0

जोशीमठ के दर्द से आप सभी लोग भली भातिं वाकिफ होंगे कि किस प्रकार का दुखों का पहाड़ पुरे जोशीमठ पर टूट पड़ा है और क्या हालत जोशीमठ के हो रहें है l इस दर्द को अपने शब्दों में बयां करना बेहद ही कठिन है क्यों कि यह दर्द अपनी माटी से जुड़ा हुआ है l लेकिन गायिका अनिशा रांघड़ ने अपने शब्दों में इस गीत को बयां किया है जिसको सुन दर्शकों की आँखे नम हो उठी है l 

यह भी पढ़े : सुपर डुपर हिट सॉन्ग धिंगतालों का नया वर्जन रिलीज, झूम रहें दर्शक

जी हां आपको बता दें गायिका अनिशा रांघड़ ने जोशीमठ भू धसाव पर अपनी बेहतरीन आवाज में दिल को झकझोर कर देने वाला गीत दर्शकों के बीच जारी किया है जिसका टाइटल  भी ‘जोशीमठ आपदा’ रखा गया है l आपको बता दें गीत को ak film यूट्यूब चैनल के बैनर तले जारी किया गया है जो कि रिलीजिंग के बाद से ही दर्शकों को अपनी और खीचें जा रहा है और आखिर खीचें भी क्यों न क्योंकि गीत के बोल है ही इतने हकीकत से भरे l

यह भी पढ़े : पन्नू-सुषमा की जोड़ी ने कुछ ही घंटो में जीता दर्शको का दिल, 1 लाख के पार पहुंचा गीत

साथ ही आपको बता दें उनके इस नए गीत ‘जोशीमठ आपदा’ के शानदार लिरिक्स जाने माने गायक केशर पंवार के द्वारा लिखें गए है जो की वाक्य में लाजवाब लिखें गए है जिनकी सराहना गीत के कमेंट बॉक्स में देखने को मिल रही है l साथ ही इस दर्द भरें गीत में दिलों को सुकून से भर देना वाला संगीत वीरेंद्र पंवार के द्वारा दिया गया है l जो कि गीत को और भी शानदार बनाए जा रहा है और गीत लगातार दर्शकों के बीच अपनी जगह बनाए जा रहा है l

यहां ले गीत का आंनद –

 

उत्तराखंड संगीत एवं फिल्म जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।

 

 

 

 

Exit mobile version