हिलीवूड न्यूज़ की खास पेशकश में आज उत्तराखंड संगीत जगत की दो शानदार हस्तियों की बाद होगी हैं जो लगातार दर्शकों को अपने आवाज के जादू से थिरका रहें है,अनिशा रांगड़ (anisha ranghar) और महादेव शाह (MAHADEV SAHA ) का नया गाना रिलीज हुआ है,जिसने एक बार फिर यूट्यूब की दुनिया में तहलखा मचा दिया है l
यह भी पढ़े : रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर छाया कुमाउनी गीत ‘गंगोलीहाट म्याल’, सोनू की आवाज ने मचाया धमाल
उत्तराखंडी इंडस्ट्री की बेहतरीन सिंगर अनिशा रांगड़ (anisha ranghar) के गाए सभी गीत इन दिनों काफी लोकप्रिय हो रहें l उनकी आवाज में ऐसा जादू है कि दर्शक उनकी और खीचें चले जाते है l और अब इसी कड़ी में अनिशा का नया गाना ‘nayi TEHRI BAZAR” रिलीज, हो गया है. जिसे RANGRA PRODUCTION के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है l जिसमें अनिशा के साथ शानदार आवाज का ताल MAHADEV SAHA के द्वारा बिठाया गया है l गाना रिलीज होने के साथ ही धमाल मचाने लगा है. दर्शकों का इस गाने को भरपूर प्यार मिल रहा है l
यह भी पढ़े : उत्तरैणी की शुभकामनाओं के साथ रिलीज हुआ दक्ष कार्की का नया गीत, आवाज की हई तारीफ
वही आपको बता दें की इस गाने में हिलीवुड इंडस्ट्री की टेलेंटेड एक्ट्रेस नताशा शाह (natasha shah )और हैंडसम एक्टर अजय सोलंकी (AJAY SOLANKI) की जोड़ी के द्वारा फिल्माया गया है जिन्होंने इंडस्ट्री को कई सुपरहिट गीतों में अपनी फ़ॉर्मेन्स दी है और इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाई है l गाने में नताशा की नखरीली आदाओं को देखकर फैंस की सांसे थम जा रही है और उसके ऊपर उनका सिम्पल सूट में फरफॉर्मेन्स करना दर्शकों को अपने और खींचे ले आ रहा है l वही नताशा के प्यार में उलझे अजय भी किसी से कम नहीं है उनका स्टाइल भी लड़कियों की पसंद बनता जा रहा है l गाने में कमाल के एक्ट नताशा की आदाएं मन मोह रही है l
यह भी पढ़े : रैपर सूरज त्राटक का रैप सॉन्ग हो रहा वायरल, शानदार लोकेशन में हुई शूटिंग
RANGRA PRODUCTION के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुआ गाना – NAYI TEHRI BAZAR‘ के निर्माता मुकेश राँगड़ा रहें है l जबकि म्यूजिक वीरेन्द्र सिंह पंवार के द्वारा दिया गया है l RANGRA PRODUCTION के बैनर तले गीत को रिलीज किया गया है जिसका पूरा डायरेक्शन sandy Gusain के द्वारा किया गया है l
उत्तराखंड संगीत एवं फिल्म जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।