लगातार बढ़ रही है सुनार से अनिशा की डिमांड, सुन आप भी रह जाओगे दंग

0
240

कुछ लोग इतने लोकप्रिय होते हैं जिनके बारे जितना भी लिखो वो कम पड़ जाता है, उन्हीं हस्तियों में एक नाम अनिशा रांगड़ का भी शामिल है जो हर बार ऐसा कुछ कर जाती हैं जो हमें उनके बारे लिखने पर मजबूर कर देता है अभी अभी दर्शक उनके नए गीत बाली ज्वानी की धमाकेदार प्रस्तुति में मदहोश ही थे कि इस बीच गायिका ने एक और झटका दर्शकों को दे दिया है जो उनके चाहितों को खुश कर गया है l 

यह भी पढ़े : मिलियन से ज्यादा बार देखा गया श्वेता का यह वीडियो, नहीं थम रहा क्रेज

जी हां उत्तराखंड म्यूजिक इंडस्ट्री की की बेजोड़ गायकि अनिशा रांगड़ का कोई तोड़ नहीं, और अब इस बीच गायिका ने अपने नए गीत ‘Birju Sunar’ की धमाकेदार प्रस्तुति को लाकर दर्शकों को मत्रमुग्ध कर दिया है जिसमें उनका साथ मेरी प्यारी निर्मला सॉन्ग फेम Shivani Negi के द्वारा दिया गया है जिसे शानदार यूट्यूब चैनल नमस्ते फिल्म्स के बैनर तले जारी किया गया है l जारी हुए इस गीत की अगर बात करें तो इस गीत को Naveen Kaprawan के द्वारा रचा गया है जिसमें झूमने वाला संगीत Pradeep Dimri का सुनने को मिला है l

 यह भी पढ़े : युवा दिलों की धड़कनों को बढ़ाने को तैयार भावना , नए गीत का टीजर आउट

कुछ ही समय पहले जारे जारी इस गीत ने दर्शकों के बीच अपनी अच्छी जगह बना ली है वजह गीत में शानदारआवाज के साथ गीत का मजेदार टायटल ‘Birju Sunar’ रहा है गीत के बोल के साथ चटपटा कोनसेफ्ट दिल जीत गया है यह हम नहीं बल्कि गीत के नीचे दिए गए दर्शकों के कमेंट बता रहें है l शादी की खुशी में अनिशा और शिवानी की सुनार से की गई डिमांड हर किसी लड़की को अपनी बहन की शादी का खासा  इन्तजार करवाती नजर आ रही है l प्रमोशनल वीडियो फॉर्मेट में जारी इस गीत का पूरा फिल्मांकन Pradeep Chamoli के द्वारा किया गया है जिसमें बीच में अनिशा और शिवानी झूमती नजर आ रही है जिसे प्रोडूयस Prakash Gusain के द्वारा किया गया है l

उत्तराखंड संगीत एवं फिल्म जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।